
मदन दास – संवाददाता
कोरबा (समाचार मित्र) बरसात के मौसम के लगते ही थल के बिल मे रहने वाले विषैले जीव जंतु का विचरण शुरू हो जाता है जैसे सांप बिछु यैसा ही नजारा कटघोरा विकास खंड अंतर गत ग्राम सराय सिंगार दिखने को मिला जहाँ गाव मे रहने वाले कोटवार के बाड़ी मे एक 10 फिट का अजगर देखा गया उस अजगर सांप को देखते ही यथा शीघ्र सर्पमित्र सुनील कुमार गोंड जो की RCRS reptile care and RESQUE society…के सदस्य है उनको सूचित लिया गया उनके द्वारा जगह मे पहुँच कर अजगर का सफल रेसक्यु किया गया उनके द्वारा ग्रामीणों को जानकारी दिया गया की कभी भी किसी को सांप काटे तो तत्काल अस्पताल मे जाकर इलाज करवाये जड़ी बूटी झाड़ फुक के चक्कर मे ना पड़े नही तो जान जा सकती है।