
कोरबा (समाचार मित्र) शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय फरसवानी में संकुल केंद्र फरसवानी एवं संकुल केंद्र चिचोली के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती अशोका बाई कंवर अध्यक्ष जनपद पंचायत करतला ने कहा कि शाला प्रवेश उत्सव विद्यार्थियों के लिए हर्ष व उल्लास का दिन होता है, नव प्रवेशी छात्र-छात्राओं में जो झिझक वह डर होता है वह दूर होता है और विद्यालय व शिक्षकों के प्रति लगाव व जुड़ाव पैदा करता है। अध्यक्षता कर रही श्रीमती कृष्णों बाई कंवर जनपद सदस्य, विशिष्ट अतिथि श्री विश्राम कंवर सरपंच कोथारी, श्री राम कृष्णा तिवारी शाला प्रबंधन एवं विकास समिति फ़रसवानी, श्री कृष्ण गोपाल सोनी, श्री झाम लाल साहू पूर्व जनपद सदस्य, नोडल प्राचार्य श्रीमती रोशनी प्रिया ने कार्यक्रम को संबोधित किया। कार्यक्रम का कुशल संचालन डॉ. गीता देवी हिमधर राज्यपाल पुरस्कृत व्याख्याता ने किया।

मुख्य अभ्यागत श्रीमती अशोका कंवर व अतिथियों के द्वारा नई उम्मीद और सपनों के साथ प्रवेश लेने वाले नव प्रवेशी विद्यार्थियों का तिलक लगाकर, पुष्पा हार पहनाकर, मुंह मीठा कराकर, पाठ्य पुस्तक देकर स्वागत किया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में रामप्यारे बिंझवार पूर्व जनपद सदस्य, उमेश राठौर सदस्य, वरिष्ठ व्याख्याता विनोद साहू, प्रशांत भरमाते, मनोज धोबी, नमिता सोनी, पुष्पा पटेल, गोमती कंवर, दुष्यंत राठौर, प्रीति सिंह, संकुल समन्वयक श्री घनश्याम साहू, श्री राजकुमार जांगड़े प्रधानपाठक फरसवानी, श्री लखन लाल कश्यप प्र पा देवलपाठ, श्री राम कृष्ण यादव प्र पा चिचोली, संतोष तिवारी, जयसियाराम देवांगन, रामेश्वर प्रसाद देवांगन, शिव सिंह कंवर, गणेश राम देवांगन, दुर्गा प्रसाद बिंझवार, सिदार सिंह पैकरा, रूप सिंह क्षत्री, श्रीनारायण सोनी, चरण लाल जलतारे,सेवक राम कश्यप,अभिषेक द्विवेदी , पुष्पा राठौर, आरती लहरे, सौरभ साहू सहित फ़रसवानी व चिचोली संकुल के समस्त मा शाला व प्रा शाला के शिक्षक शिक्षिका व पालकों का कार्यक्रम को सफल बनाने में सहभागिता और सहयोग सराहनीय रहा।
