ChhattisgarhKartalaKorba

भीषण गर्मी में भी शिकायतें लेकर पहुंचे ग्रामीण, ग्राम कोथारी में सफलतापूर्वक हुआ समाधान शिविर का आयोजन, जनता के शिकायतों का हुआ त्वरित निराकरण।

कोरबा (समाचार मित्र) छत्तीसगढ़ के साय सरकार द्वारा सुचारू रूप से चल रहे सुशासन तिहार 2025 के अंतर्गत आज ग्राम पंचायत कोथारी में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। इस आयोजन में ग्राम कोथारी के आसपास कई गांव के लोग अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे थे। इस शिविर में जिला प्रशासन के लगभग सभी विभाग से अधिकारी कर्मचारियों ने अपना अपना स्टॉल लगाया था जहां से समस्याओं का निराकरण किया गया।

सचिव संघ करतला ने किया अतिथियों का महामाला से स्वागत ।

पंचायत सचिव संघ करतला ने शिविर में पधारे सभी अतिथियों का महामाला से स्वागत किया। इस दौरान अध्यक्ष सत्यनारायण कंवर, प्रदेश कार्यकारिणी से संवित साहू, परमानन्द राजवाड़े, मो. शरीफ़, गीता मौर्य, देवेश राठौर, दिलचंद साहू, फरीद अंसारी, हरि पटेल, रामदयाल पटेल सहित कई पंचायत सचिव मौजूद रहे।

शिविर में हितग्राही मूलक सामग्रियों का हुआ वितरण !

समाधान शिविर में हितग्राही मूलक वस्तुओं जैसे पंप, स्प्रे, मोटर, बीज और कई योजनाओं के तहत किसानों को चेक प्रदान किया गया जिससे हितग्राहियों को लाभ हुआ।

शिविर में राशन, पेंशन, आवास से सम्बंधित ज्यादा मांगें, शिविर में कुल 295 आवेदन प्राप्त ।

समाधान शिविर में आम नागरिकों को ज्यादातर राशन, पेंशन सहित आवास के सम्बंधित ज़्यादा मांगे देखने को मिल रही है। नागरिकों में ज्यादातर मांगे जनपद पंचायत से सम्बंधित रहा। वहीं दूसरे नंबर पर राजस्व भूमि विवादों, बंटवारे से जुड़े आवेदन आ रहे है। शिविर में विद्युत विभाग, वन विभाग, जल संसाधन, क्रेडा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग सहित कई विभाग के स्टॉल मौजूद रहे। शिविर में स्वास्थ्य परीक्षण से साथ बाहर से आए अतिथियों के लिए पानी, टेंट, कूलर, भोजन आदि सभी प्रकार की सुविधाएं मौजूद रही। वहीं शिविर में सभी विभागों को जोड़कर कुल 295 आवेदन प्राप्त हुए है।

अधिकारी, कर्मचारी, सहित कई जनप्रतिनिधि शिविर में हुए शामिल।

शिविर में मुख्य रूप से जनपद पंचायत करतला अध्यक्ष श्रीमती अशोका बाई कंवर, उपाध्यक्ष मनोज झा, रामपुर जनपद सदस्य सूरज नंदे, फरसवानी जनपद सदस्य फिरंत पप्पू राठौर, श्रीमती लक्ष्मीन बाई, श्रीमती श्याम बाई, सरपंच कोथारी विश्राम कंवर, रामकुमार गबेल मंडल अध्यक्ष करतला, राकेश यादव, सहित कई जनपद सदस्य एवं आस पास के सरपंच मौजूद रहे। वहीं अधिकारियों में अनुविभागीय अधिकारी SDM बरपाली तहसीलदार, करतला जनपद सीईओ, तहसीलदार, खण्ड चिकित्सा अधिकारी, खण्ड शिक्षा अधिकारी, सहित कई विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

Nimesh Kumar Rathore

Chief Editor, Mob. 7587031310
Back to top button