KorbaKartala

बरपाली में शासकीय भूमियों पर हो रहा अवैध अतिक्रमण, सरपंच ने हटाने के लिए तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन, शासकीय भवनों के निर्माण के लिए शासकीय भूमियों की कमी के चलते शिकायत।

कोरबा (समाचार मित्र) ग्राम पंचायत बरपाली में खाली पड़े शासकीय जमीनों पर अतिक्रमण का मामला बढ़ता जा रहा है जिसके चलते पंचायत के पास अब शासकीय भूमियों की लगातार कमी होते जा रही है। भविष्य में किसी भवन निर्माण के लिए पंचायतों के पास शासकीय भूमियों का कमी से इनकार नहीं किया जा सकता है। ऐसा ही समस्या करतला जनपद क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत बरपाली में उत्पन्न होते जा रहा है। नवनिर्वाचित सरपंच भुनेश्वर बिंझवार ने तहसीलदार को पत्र लिखकर बरपाली के भाटापारा हेचरी के पास हो रहे है अवैध अतिक्रमण को हटाने की मांग की है। सरपंच श्री बिंझवार ने बताया कि शासकीय भूमि की कमी के कारण भविष्य में विकास कार्यों के लिए स्थान नहीं होने से समस्या खड़ी हो सकती है। उन्होंने बताया कि आम निस्तारी भूमि में अवैध कब्जा कर लोग खेत या राखड़ डंप कर दे रहे है जिससे पंचायत को समस्या हो रहा है। अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिए बरपाली तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया है।

Nimesh Kumar Rathore

Chief Editor, Mob. 7587031310
Back to top button