
कोरबा (समाचार मित्र) ग्राम पंचायत फरसवानी के समाजसेवी नागरिकों द्वारा संचालित अग्रणी सेवा संस्थान ग्राम सेवा समिति के तत्वाधान में ग्राम संजयनगर (फरसवानी) सेवानिवृत्त SECL कर्मचारी जगतराम यादव द्वारा निर्मित मंदिर में भव्य श्री हनुमान जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस दौरान श्री हनुमान मंदिर में भजन संध्या के माध्यम से रामचरितमानस के सुंदरकांड का पाठ एवं भक्तिमय भजनों ने ग्रामीणों का मन मोहा। वहीं श्री हनुमान जी का रूप धारण कर झांकी के रूप में आए धनंजय राठौर के नृत्य ने सबका ध्यानाकर्षण किया।


केक काटकर मनाया जन्मोत्सव, ग्रामीणों ने लिया आशीर्वाद।
समिति के सक्रिय सदस्य शेखर श्रीवास ने जन्मोत्सव कार्यक्रम के लिए विशेष केक का सहयोग प्रदान किया जिसे काटकर श्री हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। जिसके साथ ग्रामीणों ने श्री हनुमान जी का आशीर्वाद प्राप्त किया। कार्यक्रम में जयनारायण सोनार ने केले प्रसाद का सहयोग प्रदान किया। वहीं प्रत्येक मंगलवार को कीर्तन भजन कर आरती में सम्मिलित होने वाले सक्रिय सदस्य राजू राठौर, राकेश श्रीवास, मनोज राठौर, अमन सोनी, मुकेश राठौर, निमेश राठौर की ओर से खीर एवं जलेबी के प्रसाद वितरित किया गया।


महाआरती एवं प्रसाद वितरण कार्यक्रम में उमड़ा जनसैलाब।
जिसके बाद श्री हनुमान जी की महाआरती में शामिल होने ग्रामीणों का जनसैलाब उमड़ पड़ा। आरती के पश्चात् उपस्थित ग्रामीणों को प्रसाद वितरित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से ग्राम सेवा समिति के सदस्य जगतराम यादव, जयनारायण सोनार, पप्पू राठौर जनपद सदस्य, प्रहलाद बियार, संतोष गोंड, तबला वादक महावीर महंत, राजू राठौर, राकेश श्रीवास, मुकेश राठौर, मनोज राठौर, अमन सोनी, निमेश कुमार राठौर, भारतीय सेना से सेवानिवृत्त योगेश राठौर, मनहरण यादव, बड़ी संख्या में महिलाओं सहित स्थानीय रामायण पार्टी एवं स्थानीय ग्रामीणों का विशेष योगदान रहा।



