KorbaKartala

फरसवानी में धूमधाम से मनाया गया हिंदू नववर्ष उत्सव, निकाली गई भव्य शोभा यात्रा की झांकी, आतिशबाजी से गूंजा गांव।

कोरबा (समाचार मित्र) वर्षों से ग्राम विकास के साथ सेवा में अग्रणी “ग्राम सेवा समिति” फरसवानी के तत्वाधान में भव्य हिन्दू नववर्ष एवं श्रीराम नवमी उत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में भव्य श्रीराम माता जानकी लक्ष्मण एवं हनुमान जी की झांकी माता के फरसवानी दरबार से आशीर्वाद प्राप्त कर गांव भ्रमण के लिए निकली। भगवा ध्वज लहराते हुए और जय श्रीराम की जय जयकार से शोभा यात्रा प्रारंभ हुई। कार्यक्रम में प्रभात Dj जोन आकर्षण का केंद्र बना।

मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ननकीराम कंवर पूर्व गृहमंत्री छत्तीसगढ़ शासन, ग्राम सरपंच श्रीमती ज्योति प्रहलाद बियार, फ़िरंत (पप्पू) राठौर जनपद सदस्य एवं श्रीमती सीमा प्रमोद राठौर उपसरपंच ने पूजा अर्चना कर श्रीराम शोभा यात्रा को हरी झंडी दिखाई।

प्रतिभावान छात्राओं के द्वारा ईश्वरीय भजनों में सुंदर नृत्य की प्रस्तुति ।

यात्रा के दौरान कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने ग्राम मैनपारा (देवलापाठ) से आए प्रतिभावान छात्राओं के द्वारा ईश्वरीय भजनों में सुंदर नृत्य की प्रस्तुति दिया जिसने ग्रामीणों का मन मोहा। भव्य शोभा यात्रा ग्राम संजयनगर से होते हुए ग्राम फरसवानी में भ्रमण किया।

आतिशबाजी कर मनाया हिन्दू नववर्ष उत्सव।

इस दौरान श्रीराम नवमी एवं हिंदू नववर्ष मनाते हुए भारी आतिशबाजी कर खुशी मनाई गई। शोभा यात्रा के दौरान निकली झांकी गांव के हर मोहल्ले से होते हुए अंत में बाज़ार चौक के पास श्रीराम महा आरती का आयोजन हुआ जिसके पश्चात गांव के ग्राम सेवा समिति के सदस्य समाजसेवी मनोज राठौर एवं गांव के पंच संतोष राठौर द्वारा महाप्रसाद का वितरण किया गया। ग्रामीणों को समिति की ओर से भी प्रसाद वितरण कर कार्यक्रम का समापन किया गया।

कार्यक्रम में शामिल हुए कई अतिथि।

इस दौरान जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक 03 से श्रीमती सावित्री अजय कंवर, करतला जनपद अध्यक्ष श्रीमती अशोका विश्राम कंवर, ग्राम पंचायत देवलापाठ सरपंच नरेंद्र बिंझवार, वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता रामनारायण शराफ़, संतोष बियार, अंतराम यादव, पूर्व सरपंच रामगोपाल बियार सहित भाजपा के कई कार्यकर्ता कार्यक्रम में शामिल हुए। वही कार्यक्रम को सफ़ल बनाने में “ग्राम सेवा समिति” के सभी सहयोगकर्ता ग्रामीणों सहित अन्य सदस्यों ने भी अपनी पूरी सहभागिता निभाई।

Nimesh Kumar Rathore

Chief Editor, Mob. 7587031310
Back to top button