ChhattisgarhNational

कोरबा जिले की बेटी ने बढ़ाया जिले का मान, भारतीय महिला कबड्डी टीम में मिला स्थान, ईरान देश में होने वाली 6वां एशियन महिला कबड्डी चेम्पियनशिप 2025 में भारत की ओर खेलने का मिलेगा सुनहरा मौका !

कटघोरा (समाचार मित्र) कोरबा छत्तीसगढ़ की संजू देवी का चयन भारतीय महिला कबड्डी टीम में हुआ है। वे 6वां एशियन कबड्डी चेम्पियनशिप, तेहरान, ईरान 2025 (वीमेन) में भारतीय टीम की ओर से खेलेंगी। भारतीय टीम मे जगह बनाकर संजू देवी ने कोरबा ही नहीं पूरे छत्तीसगढ़ कबड्डी को ऊंचाइयों पर पहुचा दिया है। उनके प्रशिक्षक अनुज प्रताप सिंह रहे हैं। कबड्डी के 27 साल के इतिहास मे आज स्वर्णिम दिवस है । छत्तीसगढ़ के महिला खिलाड़ी में पहली खिलाड़ी अंतराष्ट्रीय स्तर पर हमारे छत्तीसगढ़ के खिलाड़ी भारतीय टीम का हिस्सा होंगे। ज्ञातव्य हो कि संजू देवी शासकीय मुकुटधर पांडेय महाविद्यालय कटघोरा में बीए द्वितीय वर्ष की नियमित छात्रा हैं। संजू देवी के चयन पर डॉ मदनमोहन जोशी प्राचार्य, राजकुमारी मरकाम क्रीड़ा अधिकारी, डॉ पूनम ओझा, डॉ शिवदयाल पटेल कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना, तिलक राम आदित्य, नूतन पाल कुर्रे, डॉ प्रिंस कुमार मिश्रा, डॉ धरमदास टंडन, प्रेमनारायण वर्मा, यशवंत जायसवाल, शैलेन्द्र ओट्टी, भुनेश्वर कुमार, धर्मेंद्र, प्रतिमा कंवर, राकेश आजाद, गंगाराम पटेल, संजय लहरे, कुमकुम सिंह, नम्रता पटेल, मानसी साहू, दरक्शाखान, खुशनुमा परवीन, डॉ कल्पना शांडिल्य, कीर्ति मरकाम, क्रान्तिकुमार दीवान, चंचल वैष्णव, मनहरण श्याम, बालाराम साहू, सविता, कंचन देवी, विकास कुमार, देवेंद्र, महिपाल आदि ने हर्ष व्यक्त किया है।

Nimesh Kumar Rathore

Chief Editor, Mob. 7587031310
Back to top button