ChhattisgarhKartalaKorba
पिकअप और बाइक में जबरदस्त भिड़ंत, बाइक चालक की मौके पर हुई मौत, घटना करतला थाना क्षेत्र का।

करतला (समाचार मित्र) करतला थाना क्षेत्र में पिकअप और बाइक में जबरदस्त भिड़ंत से बाइक चालक की मौत हो गई है। मदवानी (करतला ) बाजार चौक के पास दोपहर लगभग 12:15 बजे आज पिकअप चालक की लापरवाही से बाइक सवार की मौत हो गई है। मृतक का नाम विशेष राठिया बताया जा रहा है। दुर्घटना के तुरंत बाद ग्रामीण घटना स्थल में पहुंचे तब मामले की जानकारी करतला पुलिस निरीक्षक कृष्ण कुमार वर्मा को दी गई जिससे मौके पर नायब तहसीलदार श्री भगत और निरीक्षक दोनों पहुंचकर मृतक के परिजनों को तात्कालिक सहायता राशि 25 हज़ार रुपए सहयोग के रूप में प्रदान किए। मृतक का पोस्टमॉर्टम करवाने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करतला लाया गया। पुलिस दुर्घटना कारित गाड़ी को जप्त कर आरोपी पिकअप चालक को गिरफ्तार कर लिया है और मामले में आगे की कार्यवाही कर रहे है।
