
कोरबा (समाचार मित्र) कोरबा जनपद पंचायत के क्षेत्र क्रमांक 21 तिलकेजा से सतीश हलवाई जनपद सदस्य पद हेतु दावेदारी कर रहे है। सतीश हलवाई ने ग्राम तिलकेजा एवं बगबुडा क्षेत्र के सभी मतदाताओं से 17 फरवरी के दिन मतदान करने की अपील की है। सतीश हलवाई लगातार क्षेत्र की जनता के बीच संपर्क बनाए हुए है।