
कोरबा (समाचार मित्र) प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट यूनियन इकाई करतला-बरपाली का पत्रकार सम्मेलन एवं दीपावली मिलन समारोह आयोजित होगा। दिनाँक 25 दिसंबर, बुधवार को दोपहर 12 से 4 बजे तक यह कार्यक्रम रखा गया है। इकाई के अध्यक्ष लखन गोस्वामी ने बताया कि सलिहाभांठा जलाशय (नोनबिर्रा) में यह आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन के प्रीतिभोज में शामिल होकर अनुग्रहित करने का आग्रह आमंत्रित पत्रकार साथियों से किया गया है।