ChhattisgarhKartalaKorba

ग्राम घिनारा में जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर आयोजित, शिविर में कलेक्टर की दो टूक, किसी भी कर्मचारी या अधिकारी को न दे रिश्वत, निचले स्तर की शिकायतों को जिले में न आने देने के निर्देश।

कोरबा (समाचार मित्र) ग्राम घिनारा में जिला स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया। जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन शुक्रवार को करतला ब्लॉक के दूरस्थ ग्राम घिनारा में आयोजित किया गया। इस दौरान कलेक्टर ने ग्रामीणों से अपील की कि वे शासन की योजनाओं का लाभ उठाएं। शिविर में कुल 253 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें से 83 आवेदन पर मौके पर ही निराकरण कर दिया गया। अन्य आवेदन मांग तथा शिकायत संबंधी होने की वजह से आवेदन पर परीक्षण कर कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। शिविर में उपस्थित जनपद अध्यक्ष करतला श्रीमती सुनीता कंवर ने कहा कि यहां ग्रामीणों की समस्याओं के निराकरण के लिए शिविर आयोजित किया गया है। ग्रामीण इस शिविर का लाभ जरूर उठाएं। यहां शासन की योजनाओं की जानकारी मिलने के साथ ही अपनी समस्याओं का निराकरण भी संबंधित अधिकारी के माध्यम से करा सकते हैं। कलेक्टर अजीत वसंत ने कहा कि क्षेत्रवासियों द्वारा प्रस्तुत मांग संबंधी आवेदन क्षेत्र के विकास कार्यों से जुड़े हुए हैं जिसमें नए विद्यालय भवन, आंगनबाड़ी भवन, सीसी रोड, सडक़ की मांग, पुल पुलिया के निर्माण सहित अन्य कार्य शामिल हंै। सभी विकास कार्यों से संबंधित आवेदनों का परीक्षण कर शासन के नियमानुसार प्राथमिकता से निराकरण सुनिश्चित किया जाएगा। डीएमएफ की शासी परिषद की अगली बैठक में सभी पंचायतों में विकास कार्य स्वीकृत किए जाएंगे। कलेक्टर ने ग्रामीणों को जागरूक करते हुए कहा कि ग्रामीण किसी भी शासकीय कार्य के लिए किसी भी अधिकारी-कर्मचारी को पैसे न दें। कोई अधिकारी, कर्मचारी पैसे की मांग करता है तो उसकी शिकायत जरूर करें। कलेक्टर सहित अतिथियों द्वारा विभिन्न विभागों में संचालित योजनाओं से हितग्राही ग्रामीणों को लाभान्वित किया गया। कार्यक्रम में घिनारा पंचायत सरपंच श्रीमती देवकी देवी राठिया भी मौजुद रही।

एसपी ने नियमों और अपराधों के बारे में बताया

पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने शिविर में यातायात नियमों का पालन करने एवं दोपहिया वाहन चलाते समय अनिवार्य रूप से हेलमेट पहनने की समझाइश दी। ऑनलाइन ठगी, धोखाधड़ी, फर्जी कॉल, ईनाम, लॉटरी, कूपन जीतने के नाम पर होने वाले साइबर क्राइम से भी सावधान रहने एवं किसी भी अंजान व्यक्ति को ओटीपी, पासवर्ड, पिन नंबर नही देने के लिए कहा। श्री तिवारी ने कहा कि कोरबा पुलिस आपकी सहायता के लिए है। आम नागरिक अपनी समस्याओं के समाधान के लिए बेझिझक नजदीकी थानों एवं एसपी कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।

ग्राम जोगीपाली (रामपुर) यात्री प्रतीक्षालय को किराए में देने पर जांच के निर्देश।

शिविर में स्थानीय ग्रामीणों ने शिकायत करते हुए कलेक्टर को बताया की ग्राम जोगीपाली (रामपुर) में पंचायत प्रतिनिधियों ने यात्री प्रतीक्षालय को किराए पर दिया है। ज़िला कलेक्टर ने तत्काल मामले की जांच हेतु जनपद सीईओ को निर्देशित कर दिया।

करतला में केंद्रीय जिला सहकारी बैंक मर्यादित खोलने की मांग

कई ग्रामीणों ने करतला मुख्यालय में केंद्रीय जिला सहकारी बैंक खोलने की मांग की है जिनपर जिला कलेक्टर ने आश्वासन दिया है। हालांकि कई वर्षो से इसके लिए प्रयास किए जा रहे परन्तु अभी तक इस पर शासन प्रशासन से कोई ठोस कदम नहीं लिए गए है। जिसके कारण किसानों को लम्बी कतारों में कड़ी धूप में खड़े रहकर पैसे निकालने पड़ते है। वही बैंको से आए दिन कमीशन खोरी की भी शिकायतें आते रहती है।

Nimesh Kumar Rathore

Chief Editor, Mob. 7587031310
Back to top button