ChhattisgarhJanjgir-ChampaKorba

अमर वीर शहीदों की स्मृति में ग्राम फरसवानी में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन, एक महिला सहित 156 युवाओं ने किया रक्तदान, नेत्र परिक्षण एवं ड्राइविंग लाइसेंस शिविर भी सफलतापूर्वक आयोजित।

कोरबा (समाचार मित्र) देश के आज़ादी के 78 वें स्वतंत्रता दिवस एवं अमर वीर शहीदों को याद में कोरबा ज़िले के करतला विकासखंड अंतर्गत ग्राम फरसवानी के हाईस्कूल प्रांगण में निःस्वार्थ सेवा संस्थान छत्तीसगढ़ के तत्वावधान में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। शिविर में गर्भवती माताओं, सिकलीन के सहित अन्य गंभीर बिमारियों से जूझ रहे मरीजों के लिए कुल 157 यूनिट ब्लड एकत्रित किया गया। जिसमें ग्राम फरसवानी के आस पास के युवाओं के साथ साथ दूर दराज के युवाओं ने भी बढ़ चढ़कर रक्तदान किया। लंबी दूरी तय करके आए मजदूर एकता सेवा समिति छाल के अध्यक्ष अजय ठाकुर अपने 13 युवा साथियों के साथ रक्तदान किया। वही कोरबा लोकसभा क्षेत्र के पूर्व सांसद स्व. डॉ.बंशीलाल महतो के सुपुत्र डॉ. विवेक रंजन महतो ने भी कार्यक्रम में अपनी सहभागिता निभाकर रक्तदान किया। उन्होंने शिविर में उपस्थित सभी लोगों को रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि रक्तदान करने से कई बीमारियों का विशेषकर हृदयघात का खतरा कम हो जाता है। बिलासपुर के रेलवे पुलिस में कार्य करने वाले संतोष राठौर, सौरभ नागवंशी, सोनू कुर्रे सहित अपने कुल 9 स्टॉप के साथ कार्यक्रम में मौजूद रहे। बलौदा से पवन यादव ने 40 किलोमीटर दूर से अपने साथ 7 रक्तवीर युवाओं को कार्यक्रम में पहुँचे। कार्यक्रम में रेशम विभाग के वैज्ञानिक डॉ. दिनेश कुमार का संस्था को विशेष प्रदान करने एवं पशु चिकित्सक डॉ. रुपेश राठिया, शंकर बरेठ, मनोज राठौर, राकेश वैष्णव का गौ माताओं की निरंतर सेवा करने के लिए विशेष सम्मान किया गया। निःस्वार्थ सेवा संस्थान, छत्तीसगढ़ के तत्वावधान में हर वर्ष रक्तदान शिविर किया जाता है। इस आयोजन में रक्तवीर सुपर हीरो के लिए सम्मान स्वरूप मोमेंटो, प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया और पर्यावरण सुरक्षा के लिए एक एक नग पौधा सभी रक्तदाताओं को संस्थान कि ओर से प्रदान किया गया। शिविर में सर्व प्रथम रक्तदान करने वाले रक्तदाता को ग्राम पंचायत फरसवानी सरपंच रामगोपाल बियार के द्वारा 1100 रुपए नगद प्रदान कर सम्मानित किया गया। शिविर में रक्तदाता युवाओं के लिए भोजन की व्यवस्था ग्राम देवलापाठ निवासी राकेश यादव द्वारा किया गया था। कार्यक्रम में कई स्थानों से एवं दूर दराजो से सैकड़ो अतिथियों का आगमन हुआ था। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय प्रबंधन, स्थानीय जनप्रतिनिधि, वरिष्ठ नागरिकों, स्थानीय युवा साथियों सहित संस्थान के सभी सक्रिय सदस्यों की विशेष भूमिका रही सभी का कार्य सराहनीय रहा। कार्यक्रम के अंत में संस्थान के अध्यक्ष राकेश श्रीवास ने सभी सहयोगियों को हृदय से धन्यवाद ज्ञापित किया।

महिलाओं को रक्तदान के लिए प्रोत्साहित करने पुष्पलता राठौर ने किया रक्तदान।

युवतियों एवं महिलाओं को रक्तदान के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से ग्राम फरसवानी निवासी पुष्पलता राठौर ने अपना रक्तदान किया। उन्होंने कहा कि सक्षम महिलाओं को भी समय समय पर अपना रक्तदान कर मरीजों का जीवन बचाना चाहिए।

न्यूनतम दरों पर 42 रक्तदाताओं का ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन।

रक्तदान शिविर में शासकीय शुल्क के अनुरूप न्यूनतम दरों पर चार पहिया और दो पहिया वाहनों का ड्राइविंग लाइसेंस बनाने प्रक्रिया शुरू की गई है। कुल 42 रक्तदाताओं का ड्राइविंग लाइसेंस बनाया जाएगा।

122 लोगों को मिला निःशुल्क नेत्र परिक्षण शिविर का लाभ।

रक्तदान शिविर में नेत्र परीक्षण की भी सुविधा उपलब्ध कराई गई थी जिसका 122 लोगों को लाभ प्राप्त हुआ है। नेत्र परीक्षण के लिए नेत्र विशेषज्ञ शिविर में मौजूद रहे जिन्होंने कई लोगों का नेत्र परीक्षण किया एवं उनका उपचार भी किया।

Nimesh Kumar Rathore

Chief Editor, Mob. 7587031310
Back to top button
error: Content is protected !!