कोरबा (समाचार मित्र) निःस्वार्थ सेवा संस्थान, छत्तीसगढ़ के तत्वाधान में अमर वीर शहीद जवानों की स्मृति में 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व पर विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। शिविर का आयोजन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय फरसवानी के परिसर में किया जाएगा। इस रक्तदान शिविर में विशेष रूप से निःशुल्क नेत्र परीक्षण एवं कम राशि में ड्राइविंग लाइसेंस बनाने की सुविधा प्रदान की जाएगी। इस शिविर के लिए दूर दूर से सैकड़ो युवा रक्तदान करने पहुंच रहे है। अवगत हो कि निःस्वार्थ सेवा संस्थान, छत्तीसगढ़ कई वर्षो से सैकड़ों जरूरतमंद मरीजों जैसे सिकलिन, गर्भवती महिलाएं एवं कई रोगों से पीड़ित मरीजों के लिए निःशुल्क रक्त उपलब्ध कराने का काम करती है। इस शिविर में एकत्रित हुए रक्त से कई मरीजों की जान बचाई जा सकती है। रक्तदान करने वाले युवाओं को प्रशस्ति पत्र और शिल्ड से सम्मानित किया जाएगा। शिविर आयोजकों ने ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोगों को कार्यक्रम में पहुंचने की अपील की है। कार्यक्रम में रक्तदान करने के इच्छुक युवक एवं युवती इन नंबरों पर फ़ोन कर सकते है।
7587031310