Chhattisgarh

पंचायत सचिवों की नियमितीकरण की मांग को लेकर प्रयास जारी, जल्द हो सकता है फ़ैसला, 7 जुलाई को होगा भव्य सम्मान समारोह, सामिल होंगे मुख्यमंत्री सहित प्रदेश के कई दिग्गज नेता और मंत्री !

निमेश कुमार राठौर कोरबा की रिपोर्ट

रायपुर (समाचार मित्र) प्रदेश भर के सभी सचिव संगठन ने नियमितीकरण की आस लेकर मंत्रिमंडल के सदस्यों से सौजन्य मुलाकात की है। उपेंद्र सिंह पैकरा प्रदेशध्यक्ष प्रदेश पंचायत सचिव संघ छत्तीसगढ़ के नेतृत्व में प्रांतीय टीम कोमल निषाद कार्यकारिणी प्रतांध्यक्ष, अनिल गुप्ता संयोजक, सूरजमल सोनी महासचिव, श्याम साहू कोषाध्यक्ष ,चंदन गुप्ता उपप्रातांध्यक्ष, श्याम कार्तिक जायसवाल कार्यकारिणी प्रांताध्यक्ष एवं प्रांतीय टीम के पदाधिकारीयों द्वारा ओ.पी. चौधरी वित्त मंत्री से पंचायत सचिवों के शासकीयकरण के संबंध में 15 मिनट तक चर्चा किया गया। जिसमें शासकीयकरण को लेकर गंभीरता से बात किया एवं सहजता पूर्वक आमंत्रण को स्वीकार किया गया।

उसके उपरांत डॉ रमन सिह विधानसभा अध्यक्ष महोदय से मुलाकात किया गया। सचिव संगठन ने कहा सरकार बनने में ग्राम पंचायत सचिव का योगदान रहा और जीत की शुभकामनाएं एवं बधाई दिया गया । संगठन द्वारा पूर्व घोषणा एवं मोदी की गारंटी को भी याद दिलाया गया । उनके द्धारा मुख्यमंत्री से बात कर तत्काल कार्यवाही करने का आश्वासन दिया गया। उसके उपरांत अरुण साव उपमुख्यमंत्री से सौजन्य मुलाकात किया गया उनके द्वारा भी आमंत्रण को स्वीकार करते हुए सहमति दिया गया । सचिव संगठन द्वारा प्रदेश के मुख्या मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को भी आमंत्रण पत्र दिया गया जिसे स्वीकार करते हुए कार्यक्रम में आने की सहमति दिया गया। साथ ही पंचायत सचिवों के लिए बेहतर कार्य करने का आश्वासन भी दिया गया। मुलाकात में उपेंद्र सिंह पैकरा प्रदेशध्यक्ष, कोमल निषाद, अनिल गुप्ता, सूरजमल सोनी, चंदन गुप्ता उपस्थित थे।

सचिवों के प्रांतीय संगठन द्वारा विजय शर्मा उप मुख्यमंत्री एवं पंचायत मंत्री से सौजन्य मुलाकात किया गया। सभी के सहमति से कार्यक्रम की रूपरेखा एवं मार्गदर्शन पंचायत मंत्री द्वारा प्रांतीय टीम को दिया गया है। छत्तीसगढ़ के सभी 11000 पंचायत सचिवों को अपने परिवार के साथ सहयोग करते हुए 07 जुलाई के भव्य सम्मान समारोह कार्यक्रम (बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम रायपुर) उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने का आग्रह किया गया है।

Nimesh Kumar Rathore

Chief Editor, Mob. 7587031310
Back to top button