Korba

KORBA: राष्ट्रीय वित्तीय साक्षरता दिवस के अवसर पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन।

कोरबा (समाचार मित्र) राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली द्वारा संचालित योजनाओं का क्रियान्वयन, प्रचार-प्रसार एवं छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के द्वारा जारी स्टेट प्लाॅन आॅफ एक्शन में दिए गए निर्देशों के अनुसार माननीय श्री सत्येंद्र कुमार साहू, माननीय जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोरबा के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में राष्ट्रीय वित्तीय साक्षरता दिवस के अवसर पर दिनांक 25 अप्रैल 2024 को स्टेट बैंक आॅफ इंडिया आर-सेटी प्रशिक्षण केंद्र कोरबा में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
उक्त अवसर पर कुमारी डिम्पल, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोरबा के द्वारा प्रशिक्षण ले रही अभ्यर्थियों को अपने उद्बोधन में कहा की मौजूदा समय में वित्तीय साक्षरता एक महत्वपूर्ण विषय है, लोगों को वित्तीय तौर पर साक्षर होना उतना ही जरूरी हैं, जितना किसी डिग्री को प्राप्त करना. इसी वित्तीय साक्षरता को बढ़ावा देने के लिए हर साल वित्तीय साक्षरता दिवस मनाया जाता हैं। जब आप वित्तीय रूप से साक्षर होते हैं, तो आपके पास पैसे के साथ एक स्मार्ट रिश्ते के लिए आवश्यक आधार होता है। इससे आपके जीवन के वित्तीय पहलुओं के बारे में सीखने की आजीवन यात्रा शुरू करने में मदद मिल सकती है। आप जितनी जल्दी वित्तीय रूप से साक्षर बनना शुरू करेंगे, आपके लिए उतना ही बेहतर होगा क्योंकि शिक्षा एक सफल वित्तीय भविष्य की कुंजी है।
श्री नरोत्तम ठाकुर, एल.डी.एम. लीड बैंक कोरबा एवं श्री विजय कुमार, एफ.एल.सी.सी. रिसोर्स पर्सन एस.बी.आई. बैंक कोरबा के द्वारा बैंकिंग में बैंक के कार्य, बैंक खातों के प्रकार जैसे चालू खाता, बचत खाता, सावधी जमा खाता, बीमा के प्रकार के एवं बीमा किए जाने के विभिन्न माध्यमों के संबंध में विस्तार से चर्चा किया गया साथ ही साथ अभ्यर्थियों के वित्तीय प्रबंधन से संबंधित सवालों का जवाब दिया गया।

Nimesh Kumar Rathore

Chief Editor, Mob. 7587031310
Back to top button