
कोरबा (समाचार मित्र) कोरबा जिले के कराटे खिलाड़ियों ने जीता कास्य पदक। राजधानी रायपुर जिले मे 13/04/24 को हुए राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगीता में समीर कंवर, देवेंद्र बरेठ और धीरज बरेठ ने कोरबा जिले को पदक दिला कर जिले का नाम रोशन किया । तीनो कराटे खिलाडी कोरबा जिले के ग्राम पंचायत नावापारा (रोगदा) का रहने वाले हैं। प्रतियोगीता मे भिन्न भिन्न जिले से लगभग 300 खिलाड़ियों ने भाग लिया था। जिसमे कोरबा जिले से धीरज ने अंडर 17 वर्ष, – 50 कि.ग्रा. समीर कंवर -17 वर्ष – 55कि ग्रा. तथा देवेंद्र बरेठ -15 वर्ष -50 कि.ग्रा. बालक वर्ग मे जिले को कराटे फाइट मे पदक दिलाऐ है। इस उपलब्धी पर भरत कराटे अकादमी छत्तीसगढ, छत्तीसगढ कराटे फेडरेशन एवं स्टटे हेड खेत्रो महानन्द, जिला कराटे संघ हेड अविनाश बंजारे, अमर खांडे ( विधायक प्रतिनिधि रामपुर ), निशा कराटे अकादमी संचालक कोच करण कुमार, तथा कोच सुमित खुटे, पकेश खुटे, इंद्रजीत रात्रे, समीर कंवर ने शुभकामनाये दिये।