लोकसभा चुनाव 2024: विशाल बाईक रैली के साथ भाजपा सांसद प्रत्याशी सरोज पाण्डेय ने किया गांव गांव में जनसंपर्क, मड़वारानी क्षेत्र के विकास के लिए करोड़ों रुपए देने का वादा।

कोरबा (समाचार मित्र) कोरबा लोकसभा क्षेत्र से भाजपा की उम्मीदवार सरोज पांडे ने संसदीय क्षेत्र के मड़वारानी, कोथारी, फरसवानी, सुखरीकला उमरेली सहित कई गांवों का दौरा व जनसंपर्क किया। भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में भाजपा युवा नेता कार्यकर्ताओं ने जमनीपाली से फरसवानी तक बाइक रैली निकालकर भाजपा के लिए जन समर्थन मांगा।

जनसंपर्क के दौरान सरोज पांडे ने कहा कि कोरबा लोकसभा क्षेत्र की जनता ने हमेशा से ही भाजपा को परिवार को स्नेह आशीर्वाद देते आई है। जनता के भरोसे पर भाजपा की सरकार सदैव खरा उतरने के लिए प्रयासरत रहा है। उन्होंने ग्राम फरसवानी क्षेत्र के विकास के लिए 25 लाख रूपए विकास कार्यों के लिए देने का बात कही और मां मड़वारानी मंदिर के विकास कार्य हेतु 70 करोड़ देने का वादा किया है उन्होंने कहा कि कोरबा वासियों की समस्याओं के लिए संसदीय कार्यालय खोलने की बात कही। उन्होंने मिडिया से बात करते हुए कहा कि केंद्र में यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार सरकार बनने जा रही है ऐसे में कोरबा लोकसभा क्षेत्र के सर्वांगीन विकाश के लिए भाजपा सांसद के नेतृत्व होना अति आवश्यक है। जनसंपर्क के दौरान सैकड़ों की संख्या स्थानीय भाजपा नेताओं सहित ग्रामीण उपस्थित थे।
