कटघोरा (समाचार मित्र) “राष्ट्रीय योजना स्वयसेवकों में संवेदना का विकास करता है। विद्यार्थी समाज सेवा के माध्यम से अपने व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास तो करता ही है साथ ही दीन, दुखी, गरीब के साथ-साथ जीव मात्र के प्रति दया का भाव रखता है।” उक्त उद्गार प्रोफेसर अखिलेश पांडेय वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना शासकीय ग्राम्य भारती महाविद्यालय हरदी बाजार ने शासकीय मुकुटधर पांडेय महाविद्यालय कटघोरा द्वारा आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना बी प्रमाण पत्र परीक्षा में बाह्यपरीक्षक के रूप में मुख्य वक्ता की आसंदी से व्यक्त किया। आगे उन्होंने कहा कि 240 घंटे राष्ट्रीय सेवा योजना में व्यतीत करने के बाद स्वयंसेवकों को बी प्रमाण पत्र प्रदान किया जाता है। यह उपलब्धि जीवन मे जिम्मेदारी का एहसास कराता है। इस जिम्मेदारी का निर्वहन न केवल छात्र जीवन में अपितु शिक्षा पूर्ण कर लेने के बाद भी हमारे दिनचर्या में होना चाहिए।” कार्यक्रम अधिकारी डॉ शिवदयाल पटेल ने कहा राष्ट्रीय सेवा योजना उन तमाम अवसरों के लिए दरवाजे खोलता है, जो विकास की ओर ले जाता है और इंसान को स्वाभिमान के साथ जीना सिखाता है। उक्त परीक्षा में राष्ट्रीय सेवा योजना महिला इकाई से स्वयंसेवक राखी, प्रभा कँवर, नेहा पटेल, प्रियंका, प्रिती तिग्गा, मोनिका कश्यप, श्वेता, श्वेता मरपच्ची, ममता मरकाम, लक्ष्मी, सुधा महंत, पूनम राज, ज्योति सारथी, संध्या निम्जा, सुजाता एवं पुरुष इकाई से कैलाश कुमार, महिपाल सिंह, समीर रात्रे, प्रदीप, अनीश, आशीष पटेल, पारुल निषाद, चचेतरांश अमन बघेल, रंजीत एक्का ने प्रमाण पत्र परीक्षा दिलाई। संस्था के प्राचार्य डॉ मदन मोहन जोशी ने प्रो अखिलेश पांडेय को महाविद्यालय की ओर से स्मृति चिन्ह प्रदान किया एवं स्वयंसेवको को उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना का साथ समाजसेवा में सतत रूप से लगे रहने की बात कही। उक्त परीक्षा का आयोजन डॉ मनोज सिन्हा कार्यक्रम समन्वयक, अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर, प्रो वाय के तिवारी जिला संगठक कोरबा के निर्देशानुसार प्राचार्य के संरक्षण एवं मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर प्रो अनिल पांडेय, एन पी कुर्रे, धरमदास टंडन, प्रिंस मिश्रा, यशवंत जायसवाल, मनहरण अनंत, तिलक राम आदित्य, भुनेश्वर कुमार, शैलेंद्र सिंह ओट्टी, धर्मेन्द्र, महिला इकाई के कार्यक्रम अधिकारी प्रतिमा कँवर, गंगाराम पटेल, राकेश आजाद, स्वयंसेवक बिंदु पटेल, अनित यादव, शांति मरकाम आदि उपस्थित रहे।
