KorbaKartala

Big Breaking: औराई-लबेद के बीच जंगल में मिला शव, हत्या की आशंका, पुलिस पहुंची मौके पर ।

कोरबा (समाचार मित्र) उरगा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम औराई और लबेद के बीच मौजुद घने जंगलों में एक व्यक्ति का शव मिला है। जिसे देखकर क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई है और स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस प्रशासन को दी है। मामले की जांच में पहुंची पुलिस को प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक सेंद्रीपाली क्षेत्र का निवासी बताया जा रहा है।

Nimesh Kumar Rathore

Chief Editor, Mob. 7587031310
Back to top button