KorbaKartala

ग्राम सोहागपुर में चला स्वच्छता अभियान, बरपाली मंडल के भाजपा युवा मोर्चा के युवाओं ने श्रमदान कर दिया स्वच्छता का संदेश।

कोरबा (समाचार मित्र) भारत रत्न स्व. अटलबिहारी बाजपेयी के जन्म जयंती पर भारतीय जनता पार्टी परिवार पूरे देश भर में सुशासन दिवस मना रही है। इसी कडी में बरपाली युवा मोर्चा मंडल में भी भाजयूमो प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य कोटा विधानसभा सह प्रभारी नरेंद्र बिंझवार के मार्गदर्शन में गांव गांव में साफ सफाई कर स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। भाजपा सद्स्यों ने ग्राम सोहागपुर में स्वच्छता अभियान चलाया। उसके बाद ग्राम सोहागपुर के बाजार चौंक में स्वच्छता अभियान चलाकर ग्रामीणों को स्वच्छता के लिए प्रेरित किया। नरेंद्र बिंझवार ने बताया कि आस पास स्वच्छता बनाने रखने से बीमारी कोसो दूर रहता है साथ ही एक अच्छा अनुभव भी होता हैं। उन्होंने कहा कि स्व.अटल बिहारी वाजपेयी एवं वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वच्छता ने देश को स्वच्छ बनाने के लिए अभियान चलाया है जिसे आगे ले जाते हुए कई और स्वच्छता अभियान आयोजित किए जाएंगे। इस दौरान युवा मोर्चा बरपाली मंडल मंत्री राकेश श्रीवास, आदेश कुमार, राकेश वैष्णव, सौरभ कुमार, कैलास बरेठ ,एवं युवा मोर्चा बरपाली मंडल के अन्य सदस्यगण उपस्थित रहे।

Nimesh Kumar Rathore

Chief Editor, Mob. 7587031310
Back to top button