जांजगीर-चांपा कलेक्टर की पहल पर चलाया जा रहा ‘हसदेव के हीरो’ कार्यक्रम, युवा सदस्य जुड़कर निभा रहे अपनी अहम भूमिका।
पोंडी से अमन सोनी की रिपोर्ट
जांजगीर-चांपा (समाचार मित्र) शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला ग्राम पंचायत खोखरा में बच्चों को पढ़ाई का कोना,और आज़ क्या सीखा तथा सामान्य ज्ञान संबंधित जानकारी दी गई और मानसिक स्वास्थ्य से संबंधित एक गतिविधियां भी करायी गयी जिसमें अकलतरा विकासखंड समन्वयक नरेन्द्र कश्यप एवं बम्हिनीडीह विकासखंड समन्वयक तरुण साहू तथा पामगढ़ विकासखंड समन्वयक हर्ष तिवारी एवं अमन सोनी, हरीश बरेठ, अन्य वालंटियर कार्यक्रम में उपस्थित रहें । इस कार्यक्रम के उद्देश्य बच्चों के सीखने स्तर में सुधार के लिए यह भारत के लिए एक मॉडल हो सकता है, यूनिसेफ छत्तीसगढ़ के प्रमुख जॉब जकारिया का कहना है कि माता-पिता बच्चों के पहले और सबसे प्रभावशाली शिक्षक हैं।शोध कहता है कि बच्चों की शिक्षा में माता-पिता की भागीदारी से बच्चों के सीखने के परिणामों और स्कूल में उपस्थिति में सुधार होगा, और स्कूल छोड़ने और छात्रों की अनुपस्थिति में कमी आएगी। इससे बच्चों का आत्मविश्वास और सामाजिक कौशल भी बढ़ेगा ।