भारतीय स्टेट बैंक बरपाली में ग्राहक परेशान, कैशियर के द्वारा ग्राहकों से किया जाता है दुर्व्यवहार, बैंक कर्मचारियों के रवैए से परेशान ग्राहक।
बरपाली (समाचार मित्र) : भारतीय स्टेट बैंक बरपाली में ग्राहकों से किया जाता है दुर्व्यवहार ये बातें ख़ुद ग्राहकों ने बताई। क्षेत्र के लोग बैंक के कार्यप्रणाली से असंतुष्ट है। ज्ञात हो कि भारतीय स्टेट बैंक बरपाली क्षेत्र का सबसे बड़ा बैंक है। जहाँ बड़ी संख्या में ग्राहकों का खाता संचालित होता है। बैंक में लेन देन करने रोज लोगों का तांता लगा रहता है। ऐसे में बैंक कर्मचारियों द्वारा ग्राहकों से सहयोग नहीं किया जाता बल्कि उनके साथ दुर्व्यवहार किया जाता है। बैंक में एकाउंट खोलने से लेकर पैसों के लेन देन आदि कार्यों के लिए लोगों को कई कई दिन चक्कर काटने पड़ते हैं। बैंक में कैशियर द्वारा ग्राहकों का पैसा जमा लेने के लिए मना कर दिया जाता है। ग्राहकों को ए टी एम या चॉइस सेंटर से पैसे जमा करने दबाव बनाया जाता है। जबकि बरपाली का ए टी एम में बोर्ड लगाया गया है कि ए टी एम में पैसे जमा न करें, पैसा फंस सकता है। ऐसे में ग्राहकों को मजबूरी में चॉइस सेंटर में देकर पैसा जमा करना पड़ रहा है।