कोरबा (समाचार मित्र) संकुल स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन संकुल–सोहागपुर दिनांक-11-1-2024 से 12-1-2024 तक कुरुडीह-संवरा भांठा में ग्राम.पं.मुकुंदपुर के सरपंच श्रीमति करम देवी सत्यानारायण कंवर के मुख्य आतिथ्य एवं सी.ए.सी. संजय चौहान एवं देवांगन सर (प्र.पा.मुकुंदपुर) के कुशल मार्गदर्शन में दो दिवसीय सोहागपुर संकुल का संकुल स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जमनीपाली विद्यालय के कर्मा झांकी के मनमोहक प्रस्तुति से किया गया । खेल में सभी खिलाड़ियों ने जोश और उत्साह के साथ उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन किया जिसके प्राथमिक स्तर पर दौंड़ में विकास, दिव्यांश, अनिरुद्ध । कबड्डी-खो खो में पचपेड़ी ने और माध्यमिक स्तर के दौंड़ में दीपक, नितेश संजीत। कब्बड्डी में मुकुंदपुर और खो-खो में सोहागपुर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।इस अवसर पर अति विशिष्ट अतिथि आत्मानंद शा.उ.मा.वि.सोहागपुर के प्राचार्य आदरणीय श्री हेम कुमार कुर्रे ,विशिष्ट अतिथि के रूप में जोनसिंह कंवर, विजय जयसवाल, बुटकू सिदार, महेन्द्र कंवर, सहदेवा कंवर, भारत चौहान लंकेश्वर मिरी एवं अन्य ग्रामीण जन उपस्थित थे।द्वितीय दिवस समापन समारोह में सांस्कृतिक कार्य क्रम एवं पुस्कार वितरण पश्चात् सरपंच महोदया ने पूरे विद्यालय परिवार एवं सभी खिलाड़ियों को बधाई संदेश देते हुए मिल जुल कर खेल भावना से खेलने की बात कही ।कार्यक्रम का संचालन क्रमश:देवांगन सर,मनोज प्रधान और अशोक धैर्य ने किया। उक्त कार्यक्रम में आदरणीय भगत राम दिनकर (प्र.पा.मा.शा.सोहागपुर) कन्हैया पटेल,जाहिद मेमन विजय बहादुर, उर्मिला कंवर, प्रमिला कंवर, अतिथि शिक्षक अरुण सारथी, बबलू कुर्रे एवं संकुल के समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं और ग्रामीण जनों का सक्रीय एवं सराहनीय सहयोग रहा।
Related Articles
पंचायत कार्यों में रुचि नहीं दिखा रहे सरपंच-सचिव, खुद के बैठने तक की नहीं व्यवस्था, कई वर्षों से पंचायत भवन अधूरा, पानी टंकी बंद !
December 21, 2025
ब्रेकिंग न्यूज : पहरीपारा में आबकारी टीम के साथ हुए झड़प के बाद एक ग्रामीण की मौत, मचा बवाल, ग्रामीण पहुंचे उरगा थाना, कार्यवाही की मांग !
December 21, 2025
बड़ी ख़बर : आबकारी अधिकारियों को बनाया बंधक, ड्राइवर की ग्रामीणों ने कर दी पिटाई, उरगा पुलिस ने किया बीच बचाव !
December 19, 2025
KORBA : ‘पल्स पोलियो’ अभियान आज से शुरू, स्वास्थ्य विभाग की अपील बच्चों को जरूर पिलाए दवा !
December 18, 2025


