पोंडी से अमन सोनी की रिपोर्ट
कोरबा (समाचार मित्र) एन. एस. एस. इकाई उमरेली का सात दिवसीय विशेष शिविर का आज ग्राम भंवरखोल में समापन हुआ। आज के समापन समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि संतोष कुमार देवांगन तथा ग्राम उमरेली के सरपंच रमेश सिदार रहे। सात दिवसीय शिविर में छात्र- छात्राओं ने कई विषयों पर ग्रामीणों को जागरूक किया जिसमें स्वच्छता की ओर ज्यादा ध्यान देने की बात समझाई गई। गोष्ठी कार्यक्रम के माध्यम से शिविरार्थियों को युवाओं को समाज सेवा के माध्यम से व्यक्तित्व विकास पर जोर दिया गया। कार्यक्रम में प्राचार्य जे.एल.रात्रे एवं मनबोधी दास महंत, बी. एल.चौधरी तथा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उमरेली के सभी शिक्षकगण उपस्थित रहे। जिसमें के.के.गढ़वाल, एल. एन. जायसी, टी.आर.देवांगन, ए.के.भारद्वाज, वी.के.बंजारे, जे. एल.बंजारे, नंदलाल कंवर, एस.आर.साहू, ए.के.सिंह,के. पी.यादव उपस्थित थे। इस शिविर को सफल बनाने में कार्यक्रम अधिकारी श्री बी. पी.बघेल तथा सहायक कार्यक्रम अधिकारी एन. डी.कंवर का महत्वपूर्ण योगदान रहा साथ श्रीमति रीति श्रीवास मैडम की महत्वपूर्ण भूमिका रही ही अमन सोनी पत्रकार (समाचार मित्र) एवं पूर्व एन.एस.एस. शिविरार्थी का भी कुछ दिनों तक भरपूर सहयोग मिला। समापन समारोह के प्रारंभ में ही डॉक्टर श्याम लाल तथा फिरथ सारथी जी का आगमन हुआ और ग्राम भवरखोल के राम प्रसाद कंवर मुख्य रूप से उपस्थित थे।।तत्पश्चात स्वागत की कड़ी में शिविरार्थियों द्वारा स्वागत गीत एवं कर्मा नित्य का आयोजन किया गया स्वागत के बाद कार्यक्रम अधिकारी बघेल सर द्वारा उद्घाटन से समापन दिवस तक की संक्षिप्त रूपरेखा सभी के सामने प्रस्तुत किया साथ ही तनु देवांगन ,गूंजा देवांगन,देव मिश्रा, सूर्यप्रताप इन सभी के द्वारा अपना अपना अनुभव साझा किया गया ।।लंबे समय तक अतिथियों ने अपने अपने विचार प्रस्तुत किए साथ ही उनके मध्य कुछ प्रश्न प्रस्तुत किए गए जिसका उत्तर खुशी देवांगन, तनु देवांगन, गूंजा देवांगन, सूर्यप्रताप, लक्ष्मी नारायण द्वारा दिया गया सभी शिविरार्थियों ने ध्यान पूर्वक बातें सुन रहे थे तत्पश्चात फिरत सारथी द्वारा गीतों के माध्यम से अनेकों भाव प्रस्तुत किए गए । बघेल सर द्वारा शिविर सफल होने की खुशी में बधाई दी और आभार व्यक्त किया ।