कोरबा (समाचार मित्र) शा.उ.मा. विद्यालय कोथारी द्वारा ग्राम रोगदा (नावापारा) में आयोजित विशेष राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के तृतीय दिवस गोष्ठी कार्यक्रम में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में निमेश कुमार राठौर अधिवक्ता जिला एवं सत्र न्यायालय कोरबा उपस्थित रहे। शिविर में कार्यक्रम अधिकारी धरमलाल लहरे ने उनका एनएसएस बैज लगातर तथा पुष्प गुच्छों से स्वागत किया। श्री राठौर ने गोष्ठी कार्यक्रम में विभिन्न कानूनी विषयों पर छात्रों को जानकारी देते हुए मोटर वेहीवल एक्ट, पॉक्सो एक्ट, गुड टच बेड टच, कार्य स्थल पर महिलाओं का यौन शोषण, घरेलू हिंसा, दहेज प्रताड़ना, पत्नी तथा माता पिता के भरण पोषण पाने के अधिकार के बारे में विस्तार से समझाया। शिविर में नेशनल लोक अदालत के माध्यम से आपसी राजीनामा योग्य प्रकरणों में समझौता कर मामले के निपटारे के बारे में भी बताया। कार्यक्रम के अंतिम में शिक्षक श्री भार्गव ने आभार प्रकट किया।
Related Articles
छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट यूनियन इकाई करतला-बरपाली का दीपावली मिलन एवं पत्रकार सम्मेलन समारोह सम्पन्न।
December 26, 2024
छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट यूनियन इकाई करतला-बरपाली का दीपावली मिलन एवं पत्रकार सम्मेलन कल, शामिल होंगे राज्य भर के पत्रकार ।
December 24, 2024
भाजपा के नए मंडल अध्यक्षों ने ननकीराम कंवर एवं विकास महतो से की सौजन्य मुलाकात, वरिष्ठ नेताओं से लिया आशीर्वाद।
December 22, 2024
ग्राम पंचायत खरवानी में हुआ मितानिन एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का सम्मान, सरपंच ने बताया गांव की रीढ़।
December 21, 2024