ChhattisgarhJanjgir-ChampaNational

चांपा नगर वासियों की परेशानियों में हुई बढ़ोत्तरी सभी पेट्रोल पंपों में स्टाक हुआ समाप्त, शासन अभी लागू नहीं करेगी नए नियम, संघ ने टाला हड़ताल।

पोंडी से अमन सोनी की रिपोर्ट

जांजगीर-चांपा (समाचार मित्र) जांजगीर एवं चांपा सहित राज्य के ज्यादातर पेट्रोल पंपों के ड्राइवरों की हड़ताल के कारण पेट्रोल डीजल बाहर से नहीं आ पा रहा है जिसके कारण सभी पेट्रोल पंपों में पेट्रोल डीजल स्टाक पूर्णरूप से समाप्त हो चुका है सुबह सभी पंपों में भारी संख्या में भीड़ देखने को मिला था शाम होते ही निजी पंपों को रस्सी के माध्यम से घेर दिया गया है।। पता चला है की पूर्ण रूप से स्टाक समाप्त हो चुकी है जिसके कारण लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।। बताया जा रहा है की आगामी 2-3 दिनों तक पेट्रोल डीजल आने की संभावना नहीं है इसे सुनकर लोगों में काफी चिंता देखने को मिल रही है पूर्ण रूप से यातायात से सभी साधन बंद होने की आशंका जताई जा रही है। लोगों की परेशानी और बढ़ने वाली है काम में रुकावटें पैदा हो रही है इससे लोगों को परेशानियों से जमकर सामना करना पड़ रहा है।। इससे कॉलेज विद्यार्थीयों के यातायात साधन बंद हो चुका है साथ ही पढाई में रुकावटें पैदा हो रही है पेट्रोल डीजल न मिलने की वजह से शिक्षक भी स्कूल कॉलेज नहीं पहुँच पा रहे हैं लगातार बाहर के कॉलेजों में विद्याथियों की संख्या में भारी मात्रा में गिरावट आ चुकी है।

संशोधित नियम अभी नही होंगे लागू !

केंद्र सरकार ने ड्राइवरों को भ्रामक जानकारी से बचने को हिदायत दी है। केंद्र सरकार की ओर से अभी नए हिट एंड रन नियम को लागू नही किया गया है जिसके चलते ये हड़ताल हो रही है। ट्रक चालकों तथा उनके मालिकों के संघ के साथ हुए बैठक में ये जानकारी दे दी गई है। नए नियमों में आवश्यक संशोधन करके ही इसे लागू किया जाएगा जिसके बाद ड्राइवरों ने हड़ताल समाप्त कर दिया है।

Nimesh Kumar Rathore

Chief Editor, Mob. 7587031310
Back to top button