Janjgir-ChampaBamhanidih

जांजगीर-चांपा: तड़के सुबह बिर्रा मुख्यमार्ग पर शक्कर की बोरियों से भरा ट्रक पलटा, हादसे में ट्रक चालक घायल, स्पीड ब्रेकर बना हादसे का कारण।

अमन कुमार सोनी की रिपोर्ट

जांजगीर-चांपा (समाचार मित्र) जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां बिर्रा थाना क्षेत्र के मुख्य मार्ग पर अनियंत्रित होकर शक्कर की बोरियों से भरा ट्रक पलट गया। इस हादसे में ट्रक ड्राइवर घायल हो गया है। घटना के बाद आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। बिर्रा थाना प्रभारी कृष्ण पाल सिंह से मिली जानकारी के अनुसार बिर्रा मुख्य मार्ग से ट्रक चालक शक्कर लेकर जा रहा था, तभी सुबह करीब 7 से 7.30 बजे के बीच घने कोहरे के चलते वो स्पीड ब्रेकर को नहीं देख पाया। नजदीक आने पर जब उसे स्पीड ब्रेकर दिखाई दिया, तो उसने अचानक ब्रेक लगाया। इससे तेज रफ्तार ट्रक पर से ड्राइवर ने अपना नियंत्रण खो दिया।ट्रक सड़क किनारे जाकर पलट गया। ट्रक में भरी हुई शक्कर की बोरियां सड़क पर बिखर गई। इस हादसे में सड़क किनारे बना हनुमान मंदिर भी क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में ट्रक ड्राइवर घायल हो गया। घटना के बाद आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई।ट्रक पलटने से बिलासपुर-रायपुर को जोड़ने वाले मुख्य मार्ग पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। किसी तरह से ट्रक को सड़क के किनारे किया गया, जिसके बाद से आवागमन फिर से शुरू हुआ है।

Nimesh Kumar Rathore

Chief Editor, Mob. 7587031310
Back to top button