ChhattisgarhKorba
67 वां नेशनल स्कूल गेम (कराटे) सत्र 2023-24 में छत्तीसगढ़ राज्य के कोरबा जिले से समीर कंवर करेंगे प्रतिनिधित्व, गोल्ड मेडल भी प्राप्त कर चुके है समीर।
कोरबा (समाचार मित्र) 67 वां नेशनल स्कूल गेम जो कि दिल्ली में आयोजित हो रह है जिसमे छत्तीसगढ़ राज्य से समीर कुमार कंवर जो की शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोथारी के कक्षा 10वी का छात्र है जिले जा प्रतिनिधित्व करेंगे। समीर ने हाल ही में हुए 23 राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा में कराटे फाइट में गोल्ड मेडल प्राप्त कर अपना और पूरे जिले का नाम रोशन किया है। इसके लिए समीर ने कड़ी में मेहनत किया था जिसका परिणाम यह रहा कि वो अभी दिल्ली में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व कर रहा है। उनके कराटे कोच करण कुमार छत्तीसगढ कराटे फेडरेशन द्वारा उन्हे नेशनल गेम में चयन होने पर बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी गई है।
