हायर सेकेंड्री स्कूल कोथारी में मनाया गया राष्ट्रीय एकता दिवस, 38 जरूरत मंद विद्यार्थियों को अध्ययन सामग्री प्रदान किया गया, लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल को किया गया याद ।
कोरबा (समाचार मित्र) स्वतंत्र भारत के प्रथम उप प्रधानमंत्री एवं गृह मंत्री भारत रत्न, अखंड भारत के शिल्पकार, लौहपुरूष, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय सरदार वल्लभभाई पटेल जी की जन्म जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय एकता दिवस आयोजन के शुभ उपलक्ष्य में शासकीय उ मा वि कोथारी के राज्यपाल पुरस्कृत ब्याख्याता धरम लहरे द्वारा विद्यालय में अध्ययन रत कक्षा 9 वीं से 12 वीं तक के 38 जरूरत मंद, निःसहाय तथा कमजोर आर्थिक पृष्ठभूमि वाले विद्यार्थियों को अध्ययन सामग्री कापी, कम्पास, पेन,पेंसिल, रबर,कटर,स्केल किट,गाइड, टिफिन बाक्स,पानी बाटल प्रदान किया गया ताकि इन शैक्षणिक सामग्रियों का बेहतर ढंग से उपयोग करअध्ययन कौशल का विकास कर सकें ।अध्ययन अध्यापन से संबंधित पाठ्य सहगामी वस्तुएं प्राप्त होने से छात्र छात्राओं ने खुशी जाहिर की है । पाठ्य सामग्री प्रदान करने से अभाव ग्रस्त व अध्ययन में पिछड़े छात्र छात्राएँ शिक्षा के मुख्य धारा से जुड़ करआगे की पढ़ाई अच्छे ढंग से कर पाएंगे ।इसी उद्देश्य को ध्यान में रखकर प्रदान की गई है ।लाभान्वित होने वाले छात्र छात्राओं में अखिलेश, पुष्पेन्द्र, संजीव, दुर्गेश,करन, अनिकेत, लोकेश,श्रेया, ऋतु,सुष्मिता, नेहा,दिशा,नंदनी, प्राची, रेखा, करिश्मा, यामिनी, संजना, अनिशा, शिवानी, बीना,
जागृति, आरती, इशिता, बिन्दु, ईश्वरी, अर्चना आदि है तथा 10 वीं के एक निर्धन छात्र का अधिकार शिक्षण व परीक्षा शुल्क की भी व्यवस्था की जा रही है ।
इस अवसर पर प्राचार्य कमलनारायण भारद्वाज, व्याख्याता शिक्षक, शिक्षिकाओं में गणेश राम भार्गव, शान्तकुमार साहू, दिलीप कैवर्त, अजय दुबे, विकास राठौर, कुशलकांत पाठक, रीता चौधरी, अनिता राठौर, जयकुमारी राठौर, शिवकुमारी पाण्डेय, राजेश्वरी देवांगन, नवनीता जेठानी, दिव्यदर्शी, तुलाराम भारद्वाज, कमलेशा साहू, मुहम्मद मुबारक, चमरा राम सिदार , गोमती साहू आदि का सराहनीय योगदान रहा ।इस कार्यक्रम में विद्यालय के सैकड़ों छात्र छात्राओं की उपस्थिति रही ।