ChhattisgarhKorba

नवीन शासकीय महाविद्यालय उमरेली ( कोरबा) में राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम का आयोजन, लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के योगदान को किया याद ।

कोरबा (समाचार मित्र) नवीन शासकीय महाविद्यालय उमरेली में सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह का आयोजन किया गया, कार्यक्रम के प्रारंभ में संस्था के प्रमुख डॉ. के. पी. कुर्रे एवं राजनीति विभाग के डॉ. प्रभा गुप्ता के द्वारा माँ सरस्वती व सरदार पटेल के चल चित्र पर माल्यार्पण किया गया संस्था के प्राचार्य डॉ. के. पी. कुर्रे ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल ने राष्ट्रीय एकता के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. राष्ट्रीय एकता दिवस देश को एकजुट करने के लिए सरदार पटेल जी द्वारा किए गए संघर्षो को याद दिलाता है. यह विविधता में एकता की भावना को बढ़ावा देता है और राष्ट्रीय अखंडता बनाए रखने के महत्व पर जोर देता है । अपने उद्बोधन में महाविद्यालय के राजनीति विभाग की प्राध्यापिका डॉ. प्रभा गुप्ता ने कहा कि संयमी अनुशासित भारतीय संस्कारो से ओत-प्रोत व्यक्तित्व सरदार वल्लभ भाई पटेल के आदर्शों को आज हर विद्यार्थी को सहर्ष अनुशरण करना चाहिए। कार्यक्रम के संचालक श्री भरतलाल डेंजारे ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की जीवनी और उनके द्वारा देश के लिए किए गये कार्यो की जानकारी दी। आभार प्रदर्शन महाविद्यालय के अंग्रेजी विभाग के सहायक प्राध्यापक कु. आकांक्षा बंजारे ने किया इस अवसर पर महाविद्यालय के सहायक प्रधायपक श्री सुरज चौधरी श्री गजानंद पटेल, गीताजली पैकरा संगीता कुशवहा योगमाया साहू और छात्र-छात्राये उपस्तिथ रहे।

Nimesh Kumar Rathore

Chief Editor, Mob. 7587031310
Back to top button