KorbaJudiciary

9 सितम्बर को नेशनल लोक अदालत, आपसी राजनामा योग्य प्रकरणों के निपटारे हेतु जिला न्यायालय में आवश्यक बैठक हुई आयोजित, डीजे ने दिए ये निर्देश !

कोरबा। नालसा राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं छ0ग0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा दिनांक 09 सितम्बर 2023 को नेशनल लोक अदालत के सफलतापूर्वक आयोजन किए जाने के संबंध में माननीय श्री डी.एल. कटकवार, जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोरबा के द्वारा मोटर दुघर्टना दावा प्रकरणों के राजीनामा हेतु बीमा कंपनी के शाखा प्रबंधक/अधिवक्तागणों की बैठक ली गई। उक्त बैठक में बीमा कंपनी के अधिकारी श्री खगेश कुमार साहू, यूनाईटेड इंडिया इंश्योरेन्स कंपनी, श्रीमती सुधा दुबे एवं किरण न्यू इंडिया इंश्योरेन्स कंपनी कोरबा, बीमा कंपनी के अधिवक्ता श्री संतोष मोदी, श्री संजय जायसवाल, सी.बी. राठौर, महेन्द्र अग्रवाल, संतू प्रसाद साहू, राजकुमार यादव, श्रेष गुप्ता सुमन तिवारी, सुनील यादव, राधा साहू, एवं अन्य अधिवक्तागण उपस्थित हुये। बीमा कंपनी के अधिकारियों को अधिक से अधिक प्रकरणों को चिन्हांकित कर नेशनल लोक अदालत में रखे जाने हेतु आवश्यक निर्देश दिये गये। साथ ही पक्षकारों के साथ राजीनामा के आधार पर अधिक से अधिक संख्या में प्रकरणों का निराकरण किए जाने हेतु प्री सिटिंग किए जाने हेतु निर्देशित किया गया। उक्त समस्त बैठक में श्रीमती शीतल निकुंज सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोरबा शामिल थी। इसके साथ ही विद्युत, बिजली बिल संबंधी मामलों को भी शामिल किया जावेगा। दिनांक 09.08.2023 को सायं 5.00 बजे बैंक/नगर पालिक निगम, दूरसंचार विभाग के अधिकारियों/अधिवक्ताओं की बैठक ली जावेगी।

Nimesh Kumar Rathore

Chief Editor, Mob. 7587031310
Back to top button