कोरबा (समाचार मित्र) दिनांक 09 मार्च 2024 को साल के पहले लोक अदालत का होगा आयोजन अधिक से अधिक प्रकरण रखने एवं निराकरण हेतु लिया गया फायनेंस कंपनियों की बैठक माननीय श्री सत्येन्द्र कुमार साहू, जिला एवं सत्रा न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोरबा के द्वारा अधिक से अधिक राजीनामा योग्य प्रकरण दांडिक, सिविल, कुटुम्ब न्यायालय, श्रम न्यायालय एवं राजस्व न्यायालयांे के राजीनामा योग्य प्रकरणों को शामिल करते हुये वर्ष का पहला नेशनल लोक अदालत जिला एवं तालुका स्तर पर आयोजन किया जावेगा। जिसमें अधिक से अधिक राजीनामा योग्य प्रकरणों को नेशनल लोक अदालत में समझौते के माध्यम से निराकरण किये जाने हेतु दिनांक 08 फरवरी 2024 को जिले के समस्त फायनंेस कंपनी के शाखा प्रबंधक एवं अधिवक्ताओं की बैठक ली गई। उक्त बैठक में श्री कपिल कुमार मिश्रा, एच.डी.बी. फायनेंस कंपनी, श्रीमती अनिता चाको, श्री सुधीर निगम, श्री अनिल देवांगन, श्रीमती नीलू केसरा, श्री रवि कुमार शुक्ला, एवं श्री राजेश्वर दीवान, अन्य पदाधिकारीगण एवं अधिवक्तागण उपस्थित हुये। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा अवगत कराया गया कि जो भी पक्षकार राजीनामा के माध्यम से अपने लंबित प्रकरणों को लोक अदालत के माध्यम से निराकरण कराना चाहते है वे पक्षकार अपने प्रकरण को संबंधित न्यायालय में उपस्थित होकर नेशनल लोक अदालत में रखे जाने हेतु निवेदन कर सकते है। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोरबा के द्वारा बताया गया है कि न्यायालय में प्रस्तुत होने वाले मामले जिनमें कोर्ट फीस चस्पा है उन प्रकरणों में लोक अदालत के माध्यम से निराकरण होता है उक्त प्रकरणों में कोर्ट फीस वापसी का प्रावधान है, साथ ही लोक अदालत में निराकरण होने वाले प्रकरणों में किसी भी न्यायालय में अपील स्वीकार्य नहीं होती। नेशनल लोक अदालत के बैंक, विद्युत, दूरसंचार, नगर पालिक निगम कोरबा के प्रीलिटिगेशन के प्रकरण हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोरबा में हेल्प डेस्क का निर्माण किया गया है तथा दिनांक 29 फरवरी 2024 तक समस्त प्रकार के प्री-लिटिगेशन के प्रकरण कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोरबा में जमा लिया जाएगा।
Related Articles
केंद्रों में धान की आवक शुरू, उपार्जन केंद्र बेहरचूंवा में धान खरीदी की हुई बोहनी, किसानों ने शुरू किया टोकन कटवाना ।
November 26, 2024
धान खरीदी केंद्र फरसवानी में शुरू हुई धान की खरीदी, किसान ने कराई केंद्र की बोहनी, किसानों का फूलमाला से किया स्वागत ।
November 26, 2024
कटघोरा कॉलेज का रासेयो विशेष शिविर का शुभारंभ केंदई में आज से, श्रमदान से चबूतरा, गौठान, सीसी रोड निर्माण में करेंगे सहयोग, शिविर में 100 स्वयंसेवक लेंगे भाग ।
November 24, 2024
नोनबिर्रा (करतला) में DBL कम्पनी के भारी वाहन से युवक की मौत, बीते रात सड़क में मचा बवाल, परिजन एवं ग्रामीण मुवावजे की मांग पर अड़े रहे।
November 17, 2024