कोरबा (समाचार मित्र) दिनांक 09 मार्च 2024 को प्रस्तावित नेशनल लोक अदालत को सफल बनाने हेतु बीमा कंपनी के अधिकारियों एवं अधिवक्ताओं की जिला न्यायाधीश के द्वारा ली गई बैठक माननीय श्री सत्येंद्र कुमार साहू, जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोरबा के द्वारा नेशनल लोक अदालत दिनांक 09 मार्च 2024 को अधिक से अधिक मोटर दुर्घटना दावा/क्लेम संबंधी राजीनामा योग्य प्रकरणों को नेशनल लोक अदालत में समझौते के माध्यम से निराकरण किये जाने हेतु जिले के समस्त बीमा कंपनी के शाखा प्रबंधक एवं अधिवक्ताओं की बैठक ली गई। उक्त बैठक में माननीय जिला न्यायाधीश के द्वारा बीमा कंपनियों के पदाधिकारियों एवं क्लेमेंट अधिवक्ताओं से शीघ्र प्रस्ताव देने हेतु निर्देशित किया गया। उक्त बैठक में श्री जाॅन टोप्पो नेशनल इंश्यू. कंपनी, श्री प्रताप केरकेट्टा, न्यू इंडिया इंश्यो. कंपनी, श्री आर.एन. राठौर, श्री श्रीराम श्रीवास, श्री सुनील यादव, श्री श्रेष गुप्ता, श्री महेंद्र अग्रवाल, श्रीमती कृष्णा सूर्यवंशी, श्री अशोक सोनी, एवं श्री राज कुमार यादव अन्य पदाधिकारीगण एवं अधिवक्तागण उपस्थित हुये। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा अवगत कराया गया कि जो भी पक्षकार राजीनामा के माध्यम से अपने लंबित प्रकरणों को लोक अदालत के माध्यम से निराकरण कराना चाहते है वे पक्षकार अपने प्रकरण को संबंधित न्यायालय में उपस्थित होकर नेशनल लोक अदालत में रखे जाने हेतु निवेदन कर सकते है। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोरबा के द्वारा बताया गया है कि न्यायालय में प्रस्तुत होने वाले मामले जिनमें कोर्ट फीस चस्पा है उन प्रकरणों में लोक अदालत के माध्यम से निराकरण होता है उक्त प्रकरणों में कोर्ट फीस वापसी का प्रावधान है, साथ ही लोक अदालत में निराकरण होने वाले प्रकरणों में किसी भी न्यायालय में अपील स्वीकार्य नहीं होती। नेशनल लोक अदालत के बैंक, विद्युत, दूरसंचार, नगर पालिक निगम कोरबा के प्रीलिटिगेशन के प्रकरण हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोरबा में हेल्प डेस्क का निर्माण किया गया है।
Related Articles

बरपाली में शासकीय भूमियों पर हो रहा अवैध अतिक्रमण, सरपंच ने हटाने के लिए तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन, शासकीय भवनों के निर्माण के लिए शासकीय भूमियों की कमी के चलते शिकायत।
April 24, 2025

KORBA : जिले से “वन नेशन वन इलेक्शन” समिट में भाग लेने दिल्ली रवाना हुए भाजपा युवा नेता अजय कंवर, केंद्रीय मंत्री के समक्ष पेश करेंगे अपनी राय।
April 22, 2025

हाईकोर्ट ने सुनाया महत्वपूर्ण फैसला, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के 110 कर्मचारियों की सेवा समाप्ति को ठहराया गलत, बहाल करने का दिया आदेश।
April 21, 2025

रेत के अवैध ठेकदारों का होगा काम बंद, प्रदेश में घर बैठे सस्ती और सरकारी दर पर मिलेगी रेत, राज्य ने बनाया नया प्लान, जल्द होगा राज्य में लागू, जानें पूरी बात !
April 20, 2025