ChhattisgarhCrimeKorba

कोरबा जिले में पति बना जल्लाद, पत्नी को जिंदा जलाया, पढ़ें पूरी ख़बर !

निमेश कुमार राठौर (प्रधान संपादक समाचार मित्र)

कोरबा (समाचार मित्र) चरित्र शंका की आग में झुलसते रिश्ते की एक और दर्दनाक तस्वीर कोरबा से सामने आई है जहां एक पति ने अपनी ही पत्नी को जिंदा जलाने की कोशिश की। यह दिल दहला देने वाली घटना सीएसईबी चौकी क्षेत्र अंतर्गत पंप हाउस के पास घटित हुई जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी।

बताया जा रहा है कि आरोपी पति रवि बरेठ लंबे समय से अपनी पत्नी अंजली बरेठ के चरित्र पर संदेह करता था। इसी संदेह को लेकर दोनों के बीच आए दिन विवाद होता रहता था। घटना वाले दिन भी मामूली कहासुनी देखते ही देखते हिंसक झगड़े में बदल गई। प्रत्यक्षदर्शियों और प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, विवाद इतना बढ़ गया कि गुस्से में आकर रवि बरेठ ने अंजली पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर उसे आग के हवाले कर दिया। अचानक लगी आग से अंजली बुरी तरह झुलस गई। उसकी चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए किसी तरह आग बुझाई और तत्काल एंबुलेंस की मदद से गंभीर रूप से झुलसी महिला को जिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया गया। अस्पताल में महिला का इलाज जारी है और डॉक्टरों के अनुसार उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।

घटना की सूचना मिलते ही सीएसईबी चौकी पुलिस मौके पर पहुंची, घटनास्थल का मुआयना किया और आरोपी पति रवि बरेठ को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने मौके से आवश्यक साक्ष्य भी जब्त किए हैं और मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि यह घरेलू हिंसा का गंभीर मामला है, जिसमें हत्या के प्रयास जैसी धाराओं के तहत कार्रवाई की जा रही है। पीड़िता के बयान और चिकित्सकीय रिपोर्ट के आधार पर आगे की कानूनी प्रक्रिया तय की जाएगी।

Nimesh Kumar Rathore

Chief Editor, Mob. 7587031310
Back to top button
error: Content is protected !!