4 पंचायतों के सरपंचों ने कलेक्टर को लिखा पत्र, भारी वाहनों के प्रवेश पर तत्काल लगाए रोक !

मदन दास (संवाददाता, कटघोरा)
कोरबा (समाचार मित्र) विकासखण्ड कटघोरा ग्राम पंचायत केशला, बिरदा, गंगडाई एवं रंगबेल के पंचायत सरपंचों ने जिला कलेक्टर को पत्र लिखकर अपने पंचायत के रास्ते से गुजरने वाले अनियंत्रित भारी वाहनों को बंद कराने की मांग की है। सरपंचों का आरोप है कि भारी वाहनों के प्रवेश से प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से बनी पक्की सड़क को भारी वाहनों से क्षतिग्रस्त किया जा रहा है। क्षेत्र में अवैध रेत परिवहन जिसमें ट्रैक्टर, टीपर सहित कई भारी वाहन शामिल है के आवागमन से आम नागरिक और यात्री परेशान है बड़ी संख्या में दुर्घटनाओं से कई यात्री अपनी जानें गवां चुके है वही भारी वाहनों के आवागमन से सड़कों की हालत भी दिन प्रति दिन खराब होते जा रही है।
पूर्व में अवैध रेत परिवहन रोकने जिला खनिज अधिकारी से की थी मांग !
विकासखण्ड कटघोरा ग्राम पंचायत केशला, बिरदा, गंगडाई एवं रंगबेल के पंचायत सरपंचों ने जिला खनिज अधिकारी को पत्र लिखकर पूर्व में मांग की थी कि तत्काल भारी वाहनों के आवागमन पर रोक लगानी चाहिए परंतु खनिज विभाग के संरक्षण में बिना रॉयल्टी अवैध रेत परिवहन धड़ल्ले से जारी है।
















































