National

2024 के विधानसभा चुनाव में विशेष रूंची ले रहे प्रधानमंत्री मोदी फिर आयेंगे छत्तीसगढ़, जाने किस जिले में कब होगा आगमन !

रायपुर। 2024 के चुनाव में जीत की रणनीति तैयार कर रही है बीजेपी। आगामी चुनाव के लिए केंद्रीय मंत्रियों का राज्यों में दौरे का सिलसिला जारी है। मिली जानकारी के मुताबिक इस ​कड़ी में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर छत्तीसगढ़ आ रहे हैं।

बताया जा रहा है कि 7 अगस्त को नरेंद्र मोदी रायगढ़ जिले में आ सकते हैं। यहां वह जनसभा को संबोधित करेंगे। हालांकि प्रधानमंत्री कार्यालय से कार्यक्रम तय नहीं हुआ है। लेकिन भारतीय जनता पार्टी सूत्रों की मानें तो संगठन को तैयारियां करने के निर्देश मिल चुके हैं।

भाजपा के प्रदेश प्रभारी और चुनाव प्रभारी ओम माथुर रायगढ़ का दौरा कर सकते हैं। बिलासपुर संभाग के अलग-अलग जिलों से लोग इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा में बड़ी भीड़ जुटाने का लक्ष्य रखा गया है। इससे पहले 7 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रायपुर में भी जनसभा संबोधित कर चुके हैं। यहां केंद्र सरकार से जुड़े कुछ प्रोजेक्ट को भी प्रधानमंत्री ने लॉन्च किया था। माना जा रहा है कि रायगढ़ में भी कुछ सरकारी योजनाओं की सौगात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दे सकते हैं।

Nimesh Kumar Rathore

Chief Editor, Mob. 7587031310
Back to top button