
कोरबा/करतला (समाचार मित्र) पेयजल आपूर्ति के लिए शासन ने करोड़ों रुपए खर्च कर दिए परंतु जमीनी स्तर पर ग्रामीणों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है। जनपद पंचायत करतला अंतर्गत ग्राम पंचायत लिमडीह में 2 वर्षों से बनकर पड़ा विशाल पानी टंकी घटिया निर्माण और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की लापरवाही से अब तक शुरू नहीं हो सका है। 2 वर्ष पूर्व बनकर टायर इस पानी टंकी से अभितक पानी की सप्लाई शुरू नहीं जा सकी है।
स्कूल परिसर और बसाहट के बीच बना टंकी, शुरू होने से पहले ही लीक ?
ग्रामीणों के अनुसार शुरु में टेस्ट करने के लिए 4से 5 दिन तक टंकी से पानी का सप्लाई शुरू किया गया परंतु घटिया निर्माण की वजह से टैंक में लीक शुरू हो गया। विशाल पानी टंकी का निर्माण प्राथमिक शाला परिसर के पास किया गया है जहां स्कूली बच्चों के साथ साथ कई घरों की बसाहट भी मौजूद है। करोड़ों रुपए की लागत से बने इस पानी टंकी को घर घर पेयजल आपूर्ति करने हेतु बनाया गया है परंतु इसका लाभ ग्रामीणों को अभी तक नहीं मिला और करोड़ों रुपए विकास के नाम पर खर्च कर दिए गए।
PHE विभाग से पंचायत को नहीं मिला हैंडओवर ?
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग कोरबा के अधिकारियों की लापरवाही से ग्राम पंचायत को अभी तक इस पानी टंकी का हैंडओवर प्राप्त नहीं है जिसका संचालन करने में जनप्रतिनिधियों को भी समस्याएं हो रही है। ग्राम पंचायत लिमडीह सरपंच एवं सचिव ने बताया कि उन्हें अभी तक पानी टंकी को विभाग से हैंडओवर नहीं किया गया है इसलिए ग्रामवासियों को पानी सप्लाई शुरू नहीं किया जा सका है।