KorbaKatghora

16 अक्टूबर को SECL मुख्यालय बिलासपुर का घेराव करेंगे भू-विस्थापित ग्रामीण, प्रबंधक पर वादा खिलाफी का आरोप।

कोरबा (मदन दास) 16 एसईसीएल के भूविस्थापित विरोधी गतिविधियों से त्रस्त हो गए हैं । बार-बार आवेदन निवेदन के बाद भी मांगों पर केवल आश्वासन देकर गुमराह किया जा रहा है । विदित हो कि 26 सितंबर को बुडबुड खदान में आंदोलन किया गया था । जिसके संबंध में मुख्यालय के अधिकारियों की उपस्थिति में 29 सितंबर को महाप्रबंधक कार्यालय कोरबा में बैठक आयोजित की गई थी । वार्ता सकारात्मक नहीं होने के कारण ग्रामीण असंतुष्ट होकर एसईसीएल मुख्यालय घेराव करने के लिए मन बना लिए है । जिसके तारतम्य में आज ग्राम करतली में क्षेत्रीय पंचायत प्रतिनिधि व 7–8 पंचायत के ग्रामीण उपास्थित हुए । जिसमे 16 अक्टूबर को एसईसीएल मुख्यालय घेराव करने हेतु निर्णय लिया गया । मुख्यालय घेराव में चारों परियोजनाओं की रोजगार, मुआवजा बसाहट, वैकल्पिक रोजगार , बसाहट का पट्टा एवम अन्य समस्याओं को लेकर आंदोलन किया जाएगा । कोरबा जिले में गेवरा , दीपिका , कुसमुंडा , कोरबा परियोजना के द्वारा उत्खनन कार्य किया जा रहा है । प्रत्येक क्षेत्र में अलग-अलग नियम बनाकर लोगों को गुमराह किया जा रहा है । शासन एसईसीएल की भूमि पर बेजा कब्जा किए लोगों को पट्टा आवंटित कर रहा है , जबकि एसईसीएल द्वारा नियमानुसार आवंटित पुनर्वास का कई आंदोलन के बाद भी आज तक पट्टा प्रदान नहीं किया गया । पक्षपात पूर्ण बर्ताव शुरू से ही किया जा रहा है , जिसके फलस्वरुप सभी परियोजनाओं की समस्या को ध्यान में रखकर मुख्यालय का घेराव किया जाएगा । जब तक मांगों पर सकारात्मक पहल नहीं किया जाता तब तक यह आंदोलन लगातार जारी रहेगा ।

Nimesh Kumar Rathore

Chief Editor, Mob. 7587031310
Back to top button