नई दिल्ली (समाचार मित्र) चुनाव आयोग ने 56 राज्यसभा सीटों पर चुनाव तारीखों का ऐलान कर दिया. 15 राज्यों की 56 राज्यसभा सीटों पर 27 फरवरी को चुनाव होगा. चुनाव आयोग ने बताया कि इन 56 राज्यसभा सांसदों का कार्यकाल अप्रैल 2024 में खत्म होना है.
इनपर 27 फरवरी को सुबह 9 बजे से शाम चार बजे तक मतदान होगा. नामांकन की आखिरी तारीख 15 फरवरी है.
आंध्र प्रदेश 3, बिहार 6, छत्तीसगढ़ 1, गुजरात 4, हरियाणा 1, हिमाचल प्रदेश 1, कर्नाटक 4, मध्यप्रदेश 5, महाराष्ट्र 6, सीटें कितनी सीटों पर चुनाव? तेलंगाना 3, यूपी 10, उत्तराखंड 1, पश्चिम बंगाल 5, ओडिशा 3, राजस्थान 3 की सीटों पर होगा चुनाव।