कोरबा (समाचार मित्र) भारत के यशस्वी पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म जयंती के अवसर पर करतला विकासखण्ड के ग्राम पंचायत फरसवानी के अटल चौक में उनकी 100वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं तथा ग्रामीणों ने उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हे याद किया। स्व.अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म जयंती को पूरे देश में सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाता है। भाजपा ने इस अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य के सभी किसानों को मोदी की गारंटी पर अमल करते हुए बकाया बोनस राशि को जारी कर दिया है। क्षेत्र के वरिष्ठ भाजपा नेता रामनारायण शराफ ने बताया की पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी जैसा नेता देश को दोबारा नहीं मिल सकता उनके समर्पण और देश में किए विकास कार्यों को आज भी लोग याद करते है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सरपंच रामगोपाल बियार, दीपेश जायसवाल, पौराणिक तिवारी, शैलेंद्र कुम्हार, पवन साहू, सचिव संतोष दीवान, रोजगार सहायक नंद कुमार जायसवाल, मनहरण यादव, सत्यनारायण राठौर, उमेश राठौर, पप्पू राठौर, संतोष तिवारी सहित अन्य ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
कटघोरा में सचिवों की बैठक संपन्न, प्रदेश पंचायत सचिव संघ के निर्विरोध कटघोरा ब्लॉक अध्यक्ष बने जयपाल सिंह कंवर।
कटघोरा में सचिवों की बैठक संपन्न, प्रदेश पंचायत सचिव संघ के निर्विरोध कटघोरा ब्लॉक अध्यक्ष बने जयपाल सिंह कंवर।
धान उपार्जन केन्द्र फरसवानी में मनाया गया धान बोनस राशि वितरण समारोह, किसानों को मिला 2 साल का बकाया बोनस राशि, भाजपा ने कहा घोषणा पत्र के अनुसार मोदी की गारंटी हुई पूरी।
धान उपार्जन केन्द्र फरसवानी में मनाया गया धान बोनस राशि वितरण समारोह, किसानों को मिला 2 साल का बकाया बोनस राशि, भाजपा ने कहा घोषणा पत्र के अनुसार मोदी की गारंटी हुई पूरी।
Related Articles

युवा समाजसेवी नेता ‘सूरज सोनी’ बने विधायक प्रतिनिधि, रामपुर विधायक ने जारी किया नियुक्ति पत्र ।
July 27, 2025

प्रधानमंत्री आवास निर्माण में भ्रष्टाचार, आवास मित्र किस्त जमा करने के एवज में हितग्राहियों से मांग रहे रिश्वत !
July 26, 2025