कोरबा (समाचार मित्र) स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम विद्यालय सोहागपुर में हर्षोल्लास के साथ गणतंत्र दिवस मनाया गया। ध्वजारोहण संस्था के प्राचार्य श्री कुर्रे द्वारा किया गया तत्पश्चात प्रभातफेरी निकाली गई। हेम कुमार कुर्रे प्राचार्य की अध्यक्षता एवं बुटकू सिंह सिदार के मुख्य आतिथ्य, तथा तिलेश्वर कंवर ,लाल सिंह ठाकुर, बबलू कुर्रे,अरुण सारथी,अन्य गणमान्य नागरिक एवं समस्त व्याख्याता एवं स्टाफ की उपस्थिति में भाषण, देशभक्ति गीत आदि कार्यक्रम आयोजित हुआ ।10 वीं की टापर स्व आमना मेमन, 12वीं की टापर उदित-नारायण को प्रशस्ति पत्र और शाल श्रीफल से स्व श्रीमती राठौर की स्मृति में सम्मानित किया गया। इसी प्रकार मौखिक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त भावना महंत, कविता पटेल, देविका बरेठ, स्नेहा यादव , रस्सी कूद में संतोष कुमार, रागिनी महंत, हेमलता कंवर , चित्र कला में मेघना कंवर , भाषण प्रतियोगिता में रेवती सारथी, हेम किरण, कशिश, सुरेन्द्र कुमार, देविका बरेठ और प्रीति कंवर एवं नृत्य के लिए 9वी से 12वी तक के अनेक छात्र छात्राओं को प्रशस्ति पत्र और पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। पुरस्कार प्रथम स्थान प्राप्त बच्चों को बबलू कुर्रे की ओर से रजिस्टर,स्केल एवं अन्य सामग्री किट प्रदान किया गया।कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ व्याख्याता आर एन प्रधान के द्वारा किया गया। अंत में प्राचार्य महोदय आदरणीय श्री हेम कुमार कुर्रे के द्वारा आभार व्यक्त के साथ कार्यक्रम के समापन का घोषणा किया गया।
ग्राम पठियापाली में शिक्षा महोत्सव का आयोजन, सरपंच श्यामलाल कंवर के मुख्य आतिथ्य में हायर सेकेंडरी स्कूल खेल मैदान में दो दिवसीय शिक्षा महोत्सव संपन्न हुआ।
ग्राम पठियापाली में शिक्षा महोत्सव का आयोजन, सरपंच श्यामलाल कंवर के मुख्य आतिथ्य में हायर सेकेंडरी स्कूल खेल मैदान में दो दिवसीय शिक्षा महोत्सव संपन्न हुआ।
Related Articles
छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट यूनियन इकाई करतला-बरपाली का दीपावली मिलन एवं पत्रकार सम्मेलन समारोह सम्पन्न।
December 26, 2024
छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट यूनियन इकाई करतला-बरपाली का दीपावली मिलन एवं पत्रकार सम्मेलन कल, शामिल होंगे राज्य भर के पत्रकार ।
December 24, 2024
भाजपा के नए मंडल अध्यक्षों ने ननकीराम कंवर एवं विकास महतो से की सौजन्य मुलाकात, वरिष्ठ नेताओं से लिया आशीर्वाद।
December 22, 2024
ग्राम पंचायत खरवानी में हुआ मितानिन एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का सम्मान, सरपंच ने बताया गांव की रीढ़।
December 21, 2024