KorbaKartala

“सुशासन सप्ताह” ग्राम पुरेना में लगा जनपद स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर, बिजली विभाग के JE को जमकर लगाया फटकार।

कोरबा/करतला (समाचार मित्र) पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जयंती के अवसर पर प्रशासन गांव की ओर सरकार ने इस हफ्ते को सुशासन सप्ताह के रूप में मनाने का संकल्प लिया है इस योजना के तहत् जनपद स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में आज ग्राम पुरेना में शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान विभागीय अधिकारियों द्वारा जनता की समस्याएं सुनी जाती है।

अतिथियों ने किया कार्यक्रम का शुभारंभ !

ग्राम पुरेना में आयोजित जनसमस्या निवारण शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में जनपद अध्यक्ष श्रीमती अशोक बाई विश्राम कंवर एवं उपाध्यक्ष मनोज झा उपस्थित रहे। अतिथियों ने भारत माता, सरस्वती मां, छत्तीसगढ़ महतारी एवं महात्मा गांधी के तौल चित्र पर श्रीफल तोड़कर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जनपद सीईओ वैभव कौशिक, बीईओ संदीप पाण्डेय, नायब तहसीलदार, अजय कंवर मंत्री भाजपा कोरबा, जनपद सदस्य श्रीमती लक्ष्मीन बाई, श्रीमती रीना सिदार, कोथारी सरपंच विश्राम कंवर, राकेश यादव, आस पास ग्राम पंचायत के सरपंच, सचिव, पंचगण, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, समस्त विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

इस दौरान जिले से सम्बंधित समस्त विभागों जैसे राजस्व, खाद्य, जनपद, महिला एवं बाल विकास, स्वास्थ्य विभाग, वन विभाग, कृषि विभाग, मत्स्य विभाग, श्रम विभाग सहित अन्य विभागों के द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी आम नागरिकों को दी गई। अगल-अगल विभाग के अधिकारियों द्वारा अपने अपने विभाग में चल रहे योजनाओं की विस्तृत जानकारी शिविर में पहुंचे ग्रामीणों को प्रदान की गई।

SIR में छुटे लोगों को एक सप्ताह का मिला समय !

SIR सर्वे मतदाता सूची में छुटे लोगों को नायब तहसीलदार ने एक सप्ताह का समय दिया गया है जहां BLO के माध्यम से तहसील में भी अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते है।

मुख्य अतिथि जनपद अध्यक्ष श्रीमती अशोक बाई ने जनता को किया संबोधित ।

मुख्य अतिथि श्रीमती अशोक बाई कंवर ने अपने उद्बोधन में कहा कि जनसमस्या निवारण शिविर के माध्यम से अपनी समस्याओं का निराकरण करने की बात कही। उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं का निराकरण मौके पर किया जाएगा। जनपद अध्यक्ष ने सभी विभाग के अधिकारियों को जनता की समस्याओं का निराकरण गंभीरता पूर्वक करने के निर्देश दिए।

अजय कंवर ने अधिकारियों को दिखाया आइना !

अजय कंवर मंत्री भाजपा कोरबा ने पेंशन, राशन, फौती कटवाने के लिए जा रहे अधिकारियों के द्वारा मोटे राशि पर चिंता व्यक्त करते हुए प्रशासन को आड़े हाथ लिया और अधिकारियों के समक्ष ही खुलकर विरोध किया। वहीं बरपाली बिजली विभाग के कनिष्ठ यंत्री पर जनप्रतिनिधियों का फोन न उठाने का आरोप लगाते हुए जमकर फटकार लगा दी। अधिकारियों को जनता की समस्याओं का निराकरण नहीं होने से उच्च अधिकारियों से शिकायत करने की खुलेआम चेतावनी दे डाली। उन्होंने कहा कि बिजली विभाग के अधिकारी फोन नहीं उठाते और ज्यादा बिजली बिल देकर ग्रामीणों को परेशान न करें।

जनपद सीईओ वैभव कौशिक ने बताया कि शिविर में कुल 101 आवेदन प्राप्त हुए है जिसमें 100 मांग और एक शिकायत है। सभी आवेदनों को निराकृत कर आवश्यक कार्यवाही करने विभागों को भेजा गया है।

Nimesh Kumar Rathore

Chief Editor, Mob. 7587031310
Back to top button
error: Content is protected !!