सुखरीकला के छात्र-छात्राओं को कराया गया शैक्षणिक भ्रमण, वैज्ञानिक सोच को बढ़ावा देने के उद्देश्य से लैंको पावर प्लांट एवं मानिकपुर खदान का किया भ्रमण ।
कोरबा (समाचार मित्र) शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सुखरीकला के छात्र छात्राओ को प्रायोगिक ज्ञान एवं वैज्ञानिक सोच को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शैक्षणिक भ्रमण कराया गया। जिला कोरबा के माननीय अजीत बसंत के निर्देशानुसार तथा जिला शिक्षा अधिकारी तामेश्वर उपाध्याय तथा संस्था प्रमुख प्राचार्य बीएल चौधरी के कुशल मार्गदर्शन मे शैक्षणिक भ्रमण प्रभारी डी एल कंवर, तथा श्रीमति मौसमी अवस्थी के द्वारा सुखरीकला, उमरेली, तथा फरसवानी के कुल तीस छात्र छात्राओ ने लैंको पावर प्लांट मे बिजली उत्पादन की गतिविधि प्रत्यक्ष रूप से देखकर ज्ञान प्राप्त किये। द्वितीय सत्र मे भूमिगत खदान मानिकपुर (सीतामणी )मे शैलेष महापात्रा, मनोज शर्मा, टी एक्का ने छात्र छात्राओ का वेलकम करते हुए उन्हे खनन प्रकिया, खान सुरक्षा, रूफ सेफ्टी, स्टेप डाउन, सभी गतिविधि से अवगत कराया गया।शैक्षणिक भ्रमण मे छात्रा कु प्रीति तांब्रे, कामेश बरेठ, कुमार बरेठ, रघुबीर सिह, मनीष, कु .नेहा खाण्डे, बम्बलेश्वरी, पुनम साहू, विकास गबेल,,कु नेहा बरेठ सहित उमरेली, फरसवानी के शिक्षक एवं भृत्य पुनीत राम खाण्डे का सहयोग सराहनीय रहा।