KorbaKartala

भाजपा नेता एवं समाजसेवी राकेश श्रीवास सहित एक ग्रामीण के घर रात्रि में हुई चोरी की वारदात, घर का ताला तोड़कर लाखों का जेवर और कैश ले भागे चोर !

कोरबा (समाचार मित्र) नवरात्रि के पांचवे दिवस अपने परिवार सहित नैला मां दुर्गा पंडाल देखने गए ग्राम फरसवानी (संजयनगर) निवासी 2 ग्रामीणों के घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित राकेश श्रीवास एवं नंदू केवट के घर में रात्रि लगभग 10 बजे चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। राकेश श्रीवास ने बताया कि वह अपने परिवार सहित नैला मां दुर्गा पंडाल देखने गया था इसी दौरान अज्ञात चोरों ने घर साफ कर दिया है। बताया जा रहा है कि चोरों ने दोनों घरों से लाखों रुपए से सोने जेवरात सहित नगदी की चोरी की है। राकेश श्रीवास एवं नंदू केवट परिवार को चोरी की जानकारी मिलती ही मोहल्ले में लोग एकत्रित होना शुरू हुए और मामले की जानकारी संबंधित थाने में दी गई हैं। अब देखना होगा कि पुलिस मामले की जांच में तत्परता बरत कर चोरों को पकड़ पाती है या नहीं ? क्षेत्र में बढ़ रहे चोरी की घटनाओं से आम नागरिक परेशान है पूर्व में ग्राम फरसवानी में 6 से ज्यादा वारदात हो चुकी है। चोरी के संबंध में जानकारी देने वालों के लिए 20,000/- हजार का ईनाम भी रखा गया है।

Nimesh Kumar Rathore

Chief Editor, Mob. 7587031310
Back to top button
error: Content is protected !!