KorbaKartala

संकुल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का ग्राम मुकुन्दपुर में हुआ आयोजन, छात्र-छात्राओं ने दिखाई प्रतिभा।

कोरबा (समाचार मित्र) संकुल स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन संकुल–सोहागपुर दिनांक-11-1-2024 से 12-1-2024 तक कुरुडीह-संवरा भांठा में ग्राम.पं.मुकुंदपुर के सरपंच श्रीमति करम देवी सत्यानारायण कंवर के मुख्य आतिथ्य एवं सी.ए.सी. संजय चौहान एवं देवांगन सर (प्र.पा.मुकुंदपुर) के कुशल मार्गदर्शन में दो दिवसीय सोहागपुर संकुल का संकुल स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जमनीपाली विद्यालय के कर्मा झांकी के मनमोहक प्रस्तुति से किया गया । खेल में सभी खिलाड़ियों ने जोश और उत्साह के साथ उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन किया जिसके प्राथमिक स्तर पर दौंड़ में विकास, दिव्यांश, अनिरुद्ध । कबड्डी-खो खो में पचपेड़ी ने और माध्यमिक स्तर के दौंड़ में दीपक, नितेश संजीत। कब्बड्डी में मुकुंदपुर और खो-खो में सोहागपुर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।इस अवसर पर अति विशिष्ट अतिथि आत्मानंद शा.उ.मा.वि.सोहागपुर के प्राचार्य आदरणीय श्री हेम कुमार कुर्रे ,विशिष्ट अतिथि के रूप में जोनसिंह कंवर, विजय जयसवाल, बुटकू सिदार, महेन्द्र कंवर, सहदेवा कंवर, भारत चौहान लंकेश्वर मिरी एवं अन्य ग्रामीण जन उपस्थित थे।द्वितीय दिवस समापन समारोह में सांस्कृतिक कार्य क्रम एवं पुस्कार वितरण पश्चात् सरपंच महोदया ने पूरे विद्यालय परिवार एवं सभी खिलाड़ियों को बधाई संदेश देते हुए मिल जुल कर खेल भावना से खेलने की बात कही ।कार्यक्रम का संचालन क्रमश:देवांगन सर,मनोज प्रधान और अशोक धैर्य ने किया। उक्त कार्यक्रम में आदरणीय भगत राम दिनकर (प्र.पा.मा.शा.सोहागपुर) कन्हैया पटेल,जाहिद मेमन विजय बहादुर, उर्मिला कंवर, प्रमिला कंवर, अतिथि शिक्षक अरुण सारथी, बबलू कुर्रे एवं संकुल के समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं और ग्रामीण जनों का सक्रीय एवं सराहनीय सहयोग रहा।

Nimesh Kumar Rathore

Chief Editor, Mob. 7587031310
Back to top button
error: Content is protected !!