श्री सत्य साई सेवा समिति (चांपा) द्वारा किया गया रक्तदान शिविर का आयोजन, 28 यूनिट रक्त का हुआ संचय, जरूरतमंदों तक पहुंचेगा खून।
जांजगीर-चांपा (समाचार मित्र) श्री सत्य साई सेवा समिति चांपा जिला के तत्वाधान में चांपा स्थित आयुष्मान ब्लड बैंक में रक्तदान एवं रक्त परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया, कार्यक्रम का शुभारम्भ भगवान बाबा जी के दिव्य चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित कर पूजन अर्चन के साथ किया गया, जिसमें मातृशक्ति सहित कुल 28 लोगों ने रक्तदान किया, रक्तदान द्वारा किसी को नवजीवन देकर जो आत्मिक आनंद एवं संतुष्टि की अनुभूति होती है उसे शब्दों में बयां कर पाना सम्भव नहीं हैं, रक्तदान शरीर में रक्त बनाने की जो प्रक्रिया होती है उसे तीव्र कर देता है जिससे लगभग 48 घंटो में आपके द्वारा दिये गये रक्त की आपूर्ति हो जाती है, प्रतिदिन हमारे शरीर में पुराने रक्त का क्षय होता है एवं नये रक्त का निर्माण होता है जिसका हमें कोई अनुभव नहीं होता है बहुत से स्त्री पुरुषों ने नियमित रक्तदान के क्रम को जारी रखा है अतः आप सभी से आग्रह है आप भी नियमित रक्तदान करना जारी रखें जिससे हमेशा रक्त की उपलब्धता बनी रहें कोई भी रक्त की कमी की वजह से असमय काल कलवित न होने पाएं कार्यक्रम को सफल बनाएं रखने में समिति सदस्य जिला पदाधिकारीगण, रक्तदाता क्रांति समूह परिवार सहित आयुष्मान ब्लड बैंक परिवार का भी व्यापक सहयोग रहा उपरोक्त जानकारी जिला रक्त प्रभारी रिंकू अग्रवाल ने दी।