Korba

श्रीवास समाज के प्रथम विधायक रिकेश सेन का कोरबा दौरा, भाजपा प्रत्याशी के लिए मांगा समर्थन, स्वागत में पहुंचें श्रीवास समाज के कई पदाधिकारी।

कोरबा (समाचार मित्र) समूचे भारत देश में श्रीवास समाज को गौरवान्वित करने वाले नवनिर्वाचित प्रथम विधायक रिकेश सेन कोरबा प्रवास पर रहे। वे भाजपा प्रत्याशी सुश्री सरोज पाण्डेय के प्रचार प्रसार में कोरबा पहुँचकर श्रीवास समाज के सदस्यों का कोरबा अंजनी कुंज भवन में बैठक में सामिल हुए। मोदी की गारंटी के बारे में सभी को विस्तार से समझाया की सुश्री सरोज पाण्डेय को कोरबा लोकसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत से जिताने के लिए श्रीवास समाज के पदाधिकारीयों के साथ समाज की भूमिका पर चर्चा किया गया। पूरे श्रीवास समाज का सत प्रतिशत वोट भाजपा को मिले इसके लिए श्रीवास समाज के प्रथम विधायक रिकेश सेन ने समाज को एकजूट करने का प्रयास किया। उन्होंने अब की बार 400 पार फिर एक बार मोदी सरकार का नारा लगाते हुए श्रीवास समाज के सदस्यों के साथ बैठक संपन्न किया। आपको बता दे कि श्रीवास समाज के प्रथम विधायक रिकेश सेन वैशाली नगर भिलाई से नव निर्वाचित विधायक बने हैं इससे पूर्व 5 बार पार्षद के रूप में भी सेवा कर चूके हैं।

Nimesh Kumar Rathore

Chief Editor, Mob. 7587031310
Back to top button