शा.उ.मा.वि. अकलतरा के NSS इकाई द्वारा धूमधाम से मनाया गया 78वां स्वतंत्रता दिवस समारोह।
जांजगीर-चांपा (समाचार मित्र) शहीद नंद कुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़ से संबद्ध राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के विद्यासागर उच्चतर माध्यमिक शाला अकलतरा के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों के द्वारा 15 अगस्त 2024को 78वां स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाया गया। इस कार्यक्रम के अवसर पर विद्यासागर उच्चतर माध्यमिक शाला अकलतरा स्वतंत्रता दिवस समारोह 2024 में मुख्य अतिथि के रूप में श्री विजय कुमार जी जैन ,कोषाध्यक्ष ,महावीर शिक्षण समिति अकलतरा ,अध्यक्षता कर रहे ,चौधरी वीरेंद्र कुमार जी जैन, सचिव ,महावीर शिक्षण समिति अकलतरा विशिष्ट अतिथि के रूप में, श्री चौधरी अरविंद कुमार जी जैन, अध्यक्ष महावीर शिक्षण समिति अकलतरा श्री लक्ष्मीकांत जी जैन उपाध्यक्ष महावीर शिक्षण समिति अकलतरा की उपस्थिति में स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान तथा ध्वज को सलामी दिया गया तात्पर्य राष्ट्रीय गान और स्वयं को के द्वारा नित्य भाषण व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया तथा को स्वयंसेवकों के द्वारा वीर शहीदों की वेशभूषा में रैली का आयोजन किया गया झांकी निकाली गई जिनमें से मुख्य रूप से झांसी की रानी सुभाष चंद्र बोस महात्मा गांधी भारत माता छत्तीसगढ़ महतारी आदि की झांकी प्रस्तुत की गई तथा देशभक्ति गीतों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति गई,इस कार्यक्रम में विद्यालय का प्राचार्य श्री विपिन पांडे इंग्लिश मीडियम स्कूल के प्राचार्य श्रीमती पूनम यादव ,ओ,पी देवांगन ,श्री प्रमोद चौधरी, राष्ट्रीय योजना के कार्यक्रम अधिकारी श्री विष्णु प्रसाद साहू व सहयोगी शिक्षक राजू देवांगन ,अंजलि महंत अतुल शर्मा गिरीश जायसवाल तथा विद्यालय की सहयोगी शिक्षक नेता जैन सविता वर्मा अरसा नायडू, संतोषी यादव आदि शिक्षक व शिक्षिका की उपस्थिति थे। तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के। स्वयं सेवकों में आलिया, इशिता ममता नंदिनी रूपाली ललित प्रीति नेहा सौम्या काम्या लता खुशबू रिया करना अनिल प्रियांशी रुचि इशिका प्रकाश अंकुर सुमेश सूरज दीपेश चिराग मानस चंदन आदि स्वयंसेवक उपस्थित थे। इस कार्यक्रम को सभी के द्वारा हर्सोल्लास से मनाया गया।