शासकीय हाई स्कूल पोंडीकला में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस, वीर शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि।
जांजगीर-चांपा/समाचार मित्र न्यूज। शासकीय हाई स्कूल पोंडीकला में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस प्रभात फेरी में लगातार गांव में गूंजे शहीदों की जय-जयकार साथ ही देशभक्ति गीतों का भी लगातार नारे सुनाई दिया प्रभात फेरी के बाद स्कूल प्रांगण में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया जिसमें शासकीय प्राथमिक शाला तथा माध्यमिक शाला के सभी शिक्षक शिक्षिका उपस्थित थे साथ ही गांव के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे जिसमें हाई स्कूल के प्राचार्य राजेंद्र तिर्की, श्रीमती माधुरी माधव श्रीवास सरपंच, अक्षय राठौर प्रधान पाठक माध्यमिक शाला गोरे लाल बरेठ प्रधान पाठक प्राथमिक शाला, नेतराम कंवर, धनसिंह कंवर, अमन सोनी सहित बड़ी संख्या में छात्र उपस्थित थे। प्राचार्य ने बताया की 15 अगस्त 1947 को हमारा देश भारत आजाद हुआ था इसी के उपलक्ष्य में हर वर्ष 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के रूप में मानते हैं । प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय में बच्चों के लिए स्वल्पाहार में पोहा एवं खीर पुडी की व्यवस्था की गयी थी साथ ही प्रसाद वितरण किया गया और सभी बच्चे खुशी खुशी अपने घर की ओर प्रस्थान किये।