Blog

शासकीय नवीन महाविद्यालय पाली में 27 जनवरी को राष्ट्रीय कार्यशाला का होगा आयोजन, शामिल होंगे अनेक राज्यों से शिक्षाविद् और प्राध्यापक।

कोरबा (समाचार मित्र) शासकीय नवीन महाविद्यालय पाली जिला कोरबा में आगामी 27 जनवरी को राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। यह राष्ट्रीय कार्यशाला “विकसित भारत @2047 में नीडोनामिक्स की सार्थकता ” विषय पर आयोजित हैं। इस राष्ट्रीय कार्यशाला में प्रदेश के साथ साथ अनेक राज्यों से शिक्षाविद् और प्राध्यापक जुटेंगे। इस राष्ट्रीय कार्यशाला के बारे में जानकारी देते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ पुष्पराज लाजरस ने कहा कि आयोजन समिति का गठन कर उन्हें कार्यशाला को सफल संचालन की जिम्मेदारी दें दीं गई है। महाविद्यालय को बैंगलोर नैक से बी ग्रेड प्राप्त होने के पश्चात महाविद्यालय उत्तरोत्तर प्रगति के पथ पर अग्रसर है। इस राष्ट्रीय कार्यशाला के मुख्य वक्ता डॉ मदन मोहन गोयल पूर्व कुलपति स्टारेक्स और जगन्नाथ विश्व विद्यालय होंगे। साथ ही डॉ साधना खरे, डॉ अभिलाषा सैनी विशिष्ट अतिथि होंगे। इसके साथ ही अनेक प्रोफेसर और शोधकर्ता इस कार्यशाला में शामिल होंगे।

Nimesh Kumar Rathore

Chief Editor, Mob. 7587031310
Back to top button